राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
सागर जिले की देवरी विधानसभा के एकमात्र शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालेज में लंबे समय से चल रही अनियमितताओं एवं गड़बड़ी की शिकायतें प्राप्त होने के पश्चात पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कॉलेज का निरीक्षण किया जिसमें बड़ी संख्या में गड़बड़ी एवं अनियमितताएं देखने को मिली जिसको लेकर विधायक हर्ष यादव ने आक्रोश जाहिर करते हुए कॉलेज प्रबंधन को फटकार लगाई एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। निरीक्षण के दौरान कॉलेज परिसर में सबसे बड़ी लापरवाही उस वक्त देखने को मिली जब विधायक हर्ष यादव कॉलेज के गार्डन में पहुंचे जहां कॉलेज के प्राचार्य द्वारा बड़े पैमाने पर वर्षों पुराने हरे-भरे वृक्षों पर आरा मशीन चलवा कर उन्हें कटवा कर गार्डन को वीरान बनाया गया। जिस बात को लेकर विधायक हर्ष यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए। प्राचार्य से पूछा पेड़ काटने की परमिशन किसने दी तो जवाब में प्राचार्य ने जवाब में टाला मटोली करते हुए कहा कि राजस्व विभाग से परमिशन लेने के बाद पेड़ों को काटा गया है। जब परमिशन की कॉपी दिखाने को बोला गया तो परमिशन की कॉपी दिखाने में असमर्थ नजर आए और कहा कि कालेज के एक अन्य प्रोफेसर के पास रखी है जो आपको 1 दिन बाद दिखाने की बात कहते हुए।मामले से बचते नजर आये।जिस बात को लेकर विधायक हर्ष यादव ने कहा कि जहां सरकार और शासन-प्रशासन करोड़ों खर्च कर वृक्षारोपण जैसे कार्यों को बढ़ावा दे रही है वही वर्षों पुराने हरे भरे पेड़ो को काटने का काम नियम अनुसार गलत है। इसी को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। इसी तरह कॉलेज परिसर मे क्लास रुमो का कंप्यूटर कक्ष , लैब विभाग, लाइब्रेरी विभाग, एवं शौचालय का निरीक्षण किया गया जिसमें साफ सफाई ना होकर गंदगी का साम्राज्य देखा गया एवं कालेज परिसर में रखें अग्नि समक की एक्सपायर डेट के रखे होने को लेकर लापरवाही बरते की बात सामने आई, एवं कॉलेज बिल्डिंग की जर जर खस्ता हालत एवं छतिग्रस्त स्थिति में होने की बात को लेकर कालेज प्रबंधन को फटकार लगाई। जनभागीदारी समिति के द्वारा किए गए कार्यों एवं जनभागीदारी से राशि के आय व्यय संबंधित जानकारी एवं किए गए निर्माण कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली।
निरीक्षण उपरांत विधायक हर्ष यादव ने कहा कि देवरी विधानसभा में एकमात्र शासकीय नेहरू महाविद्यालय कॉलेज स्थित है जो शिक्षा का मंदिर कहलाता है जिसमें जिस प्रकार से व्यवस्थाएं और नियम अनुसार कार्य होने चाहिए। उसमें कॉलेज प्रबंधन की बड़ी लापरवाही एवं अनिमित्तये सामने आई हैं। जिसको लेकर कालेज प्रबंधन को भी सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं वही कॉलेज के गार्डन में लगे पेड़ों को काटने की बात को लेकर कहा कि यह कॉलेज प्रबंधन व प्राचार्य की बड़ी लापरवाही है। जो जांच का विषय है इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा एवं जो दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि देवरी नगर के शासकीय नेहरू महाविद्यालय कॉलेज में हरे भरे वृक्षों को काटने के मामले को लेकर स्थानीय मीडिया कर्मियों द्वारा विगत माह पूर्व इस खबर को अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।एवं शासन प्रशासन सहित राजस्व अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था बावजूद इसके कॉलेज प्रबंधन के प्राचार्य के सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई भी ठोस कदम न उठाते हुए पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया गया था। अब देखना यह होगा कि उक्त मामले में जिला प्रशासनिक अधिकारी एवं संबंधित विभाग उक्त मामले में क्या कार्यवाही करते है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.