वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
आज जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील सदर पर भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया. भाकियू अवध के द्वारा किसानों की समस्या को लेकर 3 जनपदों में संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान यात्रा चलाई जा रही है. उसी क्रम में तहसील सदर लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर बिंदुवार समस्याएं उठाई गईं. किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन के द्वारा किसानों को अपनी बात कहने के लिए एवं जायज मांगों को लेकर लोकतंत्र में धरना प्रदर्शन का जो अधिकार प्राप्त है उसको समाप्त करने की मंशा से तानाशाही रवैया अपनाकर प्रशासन के द्वारा किसानों के ट्रैक्टरों को 1 वर्ष के लिए पाबंद किया जा रहा है तथा 5,00,000 के मुचलका भरवाए जा रहे हैं एवं गांव के गरीब किसानों के ऊपर भी प्रशासन के द्वारा धड़ल्ले से 107/16 की कार्रवाई करके शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है जो कि निंदनीय है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और यह की तहसील क्षेत्र के सदर खीरी के ग्राम राजापुर तथा पिपरिया के गांव के किसानों की जमीन पहले ही 5 बार सरकार अधिग्रहण कर चुकी है तथा छठी बार फिर नियम पूर्ण तरीके से आवास विकास के द्वारा राजापुर सरकार अधिकार कर चुकी है तथा छठी बार फिर नियम विरूद्ध तरीके से आवास विकास के द्वारा राजापुर पिपरिया के किसानों की 317 एकड़ भूमि अधिग्रहण की जा चुकी है जिसके कारण किसान भुखमरी व आत्महत्या के कगार पर आ गए है अब तक लगभग 10 वर्षों में किसानों ने अपनी पीड़ा को कई बार प्रशासन के सामने रुक जा था लेकिन उसके बाद भी अभी तक किसानों की बात नहीं सुनी गई आवास विकास के द्वारा किसानों के साथ जोर जबरदस्ती की जा रही है किसानों की भूमि अधिग्रहण को रोका जाए किसानों की विभिन्न समस्या को लेकर 14 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष रवि तिवारी, ब्लॉक उपाध्यक्ष अरविंद मिश्रा, तहसील अध्यक्ष मितौली अमित शुक्ला , मीडिया प्रभारी हिमांशु दीक्षित शोभित शुक्ला ,मोहन तिवारी रामौतार राठौर अनिल गौतम अतुल मिश्रा हरिरावत सैफ शिवा मनीष पांडे मुईद खान प्रवीण सिंह टीटू रजत मिश्रा युवा किसान सचिन शुक्ला आदि सैकड़ो किसान व माताएं बहने मौजूद रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.