यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
सतगुरु माता सुदीक्षा जी के सानिध्य में महाराष्ट्र के 54 वे तीन दिवसीय प्रादेशिक निरंकारी संत समागम का भव्य शुभारंभ 26 को संपूर्ण अवतार वाणी अथवा संपूर्ण हरदेव वाणी के पावन शब्दों द्वारा हुआ जिसका आनंद विश्व भर के घर बैठे सभी श्रद्धालु भक्त एवं प्रभु प्रेमी कर सके. इस कार्यक्रम के अंतर्गत सतगुरु के पावन दर्शनों के अतिरिक्त भक्ति संगीत एवं व्याख्यान के माध्यम द्वारा संतों के ओजस्वी एवं प्रेरणादायक वचनों को श्रवण किया। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण समागम की व्यवस्था वर्चुअल रूप में की गई है समागम का मुख्य विषय स्थिरता है मानवीयता से युक्त सहज सरल एवं सुंदर जीवन जीने के लिए इसके प्रत्येक पहलू में स्थिरता की आवश्यकता होती है इस समागम में मराठी भाषा एवं महाराष्ट्र की विभिन्न बोलियों के अतिरिक्त देश की विभिन्न भाषाओं में प्रस्तुत हो रही भक्ति रचनाएं एवं विचारों में अनेकता में एकता का यह अनूठा स्वरूप देखने को मिला जिससे सभी भक्तों को सद्भाव एवं इकत्व की प्रेरणा मिलती है।समागम के कार्यक्रम का संस्कार टीवी पर शाम 5 से 9 बजे तीनों दिन प्रसारण होगा।अनमोल कुमार मीडिया सहायक (जॉन 20 ए) संत निरंकारी मंडल, ब्रांच धौलपुर.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.