पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

स्मार्ट सिटी द्वारा आइटीएमएस परियोजना के माध्यम से शहर के मुख्य चौराहों तिराहों पर नागरिकों को व्यवस्थित यातायात सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा और आपात स्थिति में तुरन्त सहायता मिल सके। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से शहर के व्यस्त मार्गों व चौराहों पर यातायात को सुगम बनाने के लिये आधुनिक तकनीक से सुधार किये जा रहे हैं। इस परियोजना में यातायात को सुगम बनाने के लिये जहाँ आधुनिक ऑटोमैटिक ट्रैफ़िक लाइट्स, मार्ग के अनुरूप डिवाइडर, ज़ेब्रा क्रॉसिंग आदि को विशेष तकनीक की सहायता से विकसित किया गया है वहीं सुरक्षा की दृष्टी और अन्य आपात स्थिती में तुरन्त सहायता प्राप्त करने के लिये प्रत्येक जंक्शन पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स सहित पब्लिक एड्रैस सिस्टम को भी जोडा जा रहा है। जंक्शन पर लगे इमरजेंसी काँल बाँक्स के माध्यम से एक पेनिक बटन दबा कर तुरन्त सहायता प्राप्त की जा सकती है।
स्मार्टसिटी की सीईओ श्रीमति जयति सिंह नें बताया कि इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लगाया गया इमर्जेंसी कॉल बॉक्स आम नागरिकों के लिये बहुत ही उपयोगी है। ग्वालियर में आइटीएमएस सिस्टम के माध्यम से 20 चौराहों और तिराहों पर इस इमरजेंसी काँल बाँक्स को लगाया गया है बाकि शेष जंक्शनो पर भी इसे लगाने का कार्य किया जा रहा है। जो जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।
श्रीमती सिहं नें बताया कि आम लोग याताय़ात नियमों को लेकर जागरुक होने के साथ आईटीएमएस सिस्टम के इन खास सुरक्षात्मक फीचरों से भी परिचित हों इसके लिये पब्लिक एड्रैस सिस्टम का भी प्रयोग किया जा रहा है वहीं समय समय पर स्मार्ट सिटी द्वारा जनजागरुकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग यातायात नियमों के पालन करने को लेकर जागरुक होने के साथ इन सुरक्षात्मक फीचरों का लाभ उठा सकें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.