यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ एकीकृत धौलपुर के द्वारा महाराणा स्कूल धौलपुर में सभापति खुशबू सिंह व उपसभापति मीरा शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया।
सभापति प्रतिनिधि निशान्त चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों का मेरे ऊपर हमेशा से आशिर्वाद रहा है जब ही खुशबू सिंह धौलपुर नगर परिषद के सभापति के पद पर पहुंचीं हैं, मैं कर्मचारियों की जो भी नगर परिषद में पेंडिंग कार्य होंगे उन्हें करवाने का प्रयास करूंगा। आम जन के भी पूरे मनयोग से कार्य करेंगे किसी भी प्रकार से भेदभावपूर्ण रवैया नहीं अपनाया जाएगा। एकीकृत कर्मचारी महासंघ को बधाई भी दी.
एकीकृत कर्मचारी सयुंक्त महासंघ के जिला अध्यक्ष चन्द्रभान चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित सभापति बहुत ही मिलनसार छवि के व सरल स्वाभाव के हैं, हमने पिछले दस वर्ष से इनके नगरपरिषद के पार्षद व उपसभापति के कार्यो को भी देखा है ये आम जन के लिए हमेशा सेवा भाव के लिये तैयार रहते हैं, हमेशा ही आम जन से लगाव रखते हैं इनकी माँ, भाई सभी पिछले 25 वर्ष से पार्षद रहे हैं, इनके दरवाजे हमेशा आम जन के लिए खुले हैं। उप सभा पति प्रतिनिधि महेश शर्मा शास्त्री ने कहा वह अपनी कार्यशैली द्वारा धोलपुर की जनता में विकासकाश के नए आयाम स्थापित करेंगे तथा उनके दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विघालय के प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने भी सभापति व उपसभापति की कार्यशैली की सराहना की और महाराणा स्कुल की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला. कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में महासंघ संयोजक अजय पूनिया, रूपसिंह, रेखा शर्मा, योगेश पाण्डेय, घनश्याम शर्मा, अशोक कुलश्रेष्ठ, राजेश चाहर, महेश गोस्वामी, लल्लूराम, गंगाराम गुर्जर, भारत गुर्जर, मनोज पोसवाल, गीता शर्मा, महादेवी वर्मा, औतार सिंह लहरी व अन्य थे। कार्यक्रम का संचालन योगेश पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम की शरूआत में दोनों अतिथियों का फूल माला व पगड़ी बांधकर व तस्वीर देकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर खेमराज, रोहित गुर्जर, लकी राना, कुँवरसिंह, पल्लव, प्रमोद पाराशर, पूजा जाट, दुर्गावती राना, रेनू बारेठ, महादेवी, रेखा शर्मा, गीता शर्मा, पूनम बघेल, प्रीति शर्मा, राखी पी टी आई, राकेश प्रजापति, रामेश्वर, नरवीर, भीकम सिंह, असलम खान, महेश गोस्वामी, अजय पुनिया, शशिपाल चौधरी, राहुल कुमार, राकेश जग्गो, देवेश शर्मा, संतोष त्यागी, दरवारी सिंह परमार, लोकेंद गुर्जर, राकेश प्रजापति, होमेस्वर, दिवारी लाल, हेमन्त परमार, हरीश गोयल, कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.