महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कुमारी श्वेता यादव एडवोकेट बनी प्रदेश महासचिव | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कुमारी श्वेता यादव एडवोकेट बनी प्रदेश महासचिव | New India Times

अखिल भारतीय कांग्रेस महिला कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुशंसा पर कुमारी श्वेता यादव एडवोकेट को जिला अध्यक्ष से प्रदेश महासचिव बनाया गया है. कुमारी श्वेता यादव ने कहा कि मैं 2012 से लगातार 2021 तक महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष बनी रहकर प्रदेश राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया. प्रदेश स्तर पर राजनीति करने का जो मौका मिला है उसे मैं पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निभाऊंगी.

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कुमारी श्वेता यादव एडवोकेट बनी प्रदेश महासचिव | New India Times

कुमारी श्वेता यादव बचपन से ही संगीत व सामाजिक कार्य में रुचि रखती हैं. पिता ने 14 साल की उम्र से अपनी राजनीति की शुरुआत कर दी थी विद्यालय समय से विद्यालय के कार्यों जैसे विद्यालय की परीक्षा सेंटर की मांग करना, स्काउट गाईड में भाग लेना, 2007 में एनएसयूआई की छात्रा प्रमुख बने, 2010 में नगर पालिका की सबसे कम उम्र की पार्षद बनीं जोकि राजस्थान का रिकॉर्ड कायम किया. 2011 में उपभोक्ता मंच के सदस्य बनाई गईं जिसमें उन्होंने कई सामाजिक मुद्दों बिजली पानी व कई अन्य मुद्दों को कलेक्टर साहब के सामने रखकर उनको पूरा कराया, जयपुर में बड़े-बड़े मंत्रियों के साथ मीटिंग में भाग लिया. 2012 में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए पूरे राजस्थान में सबसे कम उम्र की मात्र 22 साल की सबसे छोटी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस बनने का किताब हासिल किया. धौलपुर राजाखेड़ा विधानसभा से विधायक की एकमात्र महिला दावेदार रहीं, उनका नाम दिल्ली तक चला. श्वेता को विधानसभा धौलपुर दिग्गज महिला अवार्ड जयपुर में सम्मानित किया गया और कई राष्ट्रीय पुरस्कार सामाजिक सेवा वा संगीत खेलकूद के लिए मिल चुके हैं. श्वेता बहुत अच्छी संगीतकार हैं. वह कई प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर जैसे गायन नृत्य रंगोली खेलकूद में सम्मानित की जा चुकी हैं. श्वेता प्रखर वक्ता अपने हसमुख और मिलनसार अब आपसे जानी जाती हैं. महासचिव बनते ही कांग्रेस पदाधिकारियों ने बधाइयां व महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों द्वारा उनका माला बनाकर भव्य स्वागत किया गया.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading