आत्म निर्भर भारत का रोडमैप है केन्द्रीय बजट: उमेश शर्मा | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

आत्म निर्भर भारत का रोडमैप है केन्द्रीय बजट: उमेश शर्मा | New India Times

केंद्र सरकार के नए बजट को लेकर धार जिला भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा 2021- 22 के प्रस्तुत किए बजट को लेकर प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि यह बजट अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट है जो कि पूर्णतः पेपरलेस होकर आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप दिखाता है। बजट में स्वास्थ्य और कल्याण के साथ भौतिक और वित्तीय पूंजी एवं अवसंरचना के साथ राष्ट्र को मजबूत बनाने, नवजीवन का संचार करने के साथ ही कोरोना काल में हुई क्षतिपूर्ति के साथ देश की छवि को विश्वव्यापी बनाने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। भारत सरकार की कोरोना वैक्सीन नीति से विश्व भर में अपनी भूमिका एवं मदद को लेकर जो कार्य किए जा रहे हैं उससे देश की छवि और बेहतर होगी साथ ही नए बजट से देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे एवं हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगे इसके साथ ही श्री उमेश शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश की अर्थव्यवस्था बेपटरी होने के बावजूद करदाताओ पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला गया है साथ ही आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 75 वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनर्स को इनकम टैक्स रिटर्न फाईल करने की छुट दी गई है। पेंशन कमाई पर कोई टैक्स नही लगेगा। रेल्वे के लिए बजट में रिकार्ड 110055 करोड़ रूपये और सड़क परिवहन मंत्रालय के लिए 118101 करोड रूपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। आपने कहा कि एजीओ एवं राज्य सरकारों की मदद से 100 नए सैनिक स्कूलों की शुरूआत होगी। वहीं आदिवासी क्षेत्रो में साढ़े सात सौ एकलव्य माॅडल स्कूलों में सुविधाओं का विस्तार होगा। बजट में किसानों का विषेष ध्यान रखा गया है ताकि उनकी आय दोगुनी हो। गरीबों के लिए वन नेशन, वन कार्ड योजना लागू की गई है। उज्जवला योजनाओ में भी इस वित्तीय वर्ष में 1 करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंचाया जाएगा। स्वास्थ्य के मामले में 35 हजार करोड़ रू. कोरोना वैक्सीन पर खर्च होंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग के बजट में भी भारी वृद्वि की गई है। श्री शर्मा ने कहा कि बैंकिंग एवं बीमा क्षेत्र में भी काफी बदलाव किए गए हैं जिसका नागरिकों को लाभ मिलेगा। वर्तमान परिस्थिती को देखते हुए इससे अच्छा बजट हो ही नहीं सकता। पत्रकार वार्ता के दौरान आपके साथ धार विधायक नीना वर्मा, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, आजीवन सहयोग निधि जिला प्रभारी उमेश गुप्ता मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading