कैंसर जैसी बीमारी से घबराएं नहीं सही तरह से जांच करवा कर इलाज कराये: श्रीमती संगीता सोनी | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

कैंसर जैसी बीमारी से घबराएं नहीं सही तरह से जांच करवा कर इलाज कराये: श्रीमती संगीता सोनी | New India Times

रोटरी क्लब अपना मेघनगर मंडल 3040 व मंडल 3030 के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजित किया गया।

रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष पंकज राका, सचिव राजेश भंडारी ने बताया कि शिविर में मैमोग्राफी (स्तन कैंसर की जांच) एवं पेपस्मीयर (गर्भाशय कैंसर) की मैमोग्राफी जांच रोटरी क्लब अपना अमरावती से आई विशेष बस में डॉ रेखा परिहार द्वारा हुई।

रोटरी क्लब मंडल के शिविर चेयरमैन भरत मिस्त्री ने बताया कि शिविर में निःशुल्क कुल 35 पंजीयन हुए जिसमें 15 की मैमोग्राफी व 20 महिलाओं की पेपस्मीयर जांच की गई। उक्त शिविर की जांच की रिपोर्ट एक माह के बाद महिलाओं को दी जाएगी। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन एवं रोटरी क्लब के माध्यम से यथासंभव इलाज एवं ऑपरेशन भी निःशुल्क किए जाएंगे।

शिविर के शुभारंभ में कई समाज सेविकाए हुई सम्मिलित

कैंसर जैसी बीमारी से घबराएं नहीं सही तरह से जांच करवा कर इलाज कराये: श्रीमती संगीता सोनी | New India Times

शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया।
इस अवसर पर समाज सेविका श्रीमती पदमा छाजेड़, मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेम सिंह भाभर, वरिष्ठ मार्गदर्शिका प्रेमलता भट्ट, डॉ अंजना बामनिया, डॉ रेखा परिहार, समाज सेविका आरती भानपुरिया, समाजसेवी सपना भंडारी आदि अतिथि ने आयोजन का शुभारंभ किया गया। सभी महिलाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

समापन अवसर में पहुंची भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी मोमेंटो से डॉ की टीम का किया सम्मान

कैंप के समापन में पहुंची भाजपा प्रदेश मंत्री सगीता सोनी ने रोटरी क्लब के कार्य की सराहना की व महिलाओं को सलाह दी कि घबराए नहीं खुलकर डॉक्टरों को अपनी बीमारी के बारे में बताए। हर बीमारी का इलाज होता है, इसलिए आप शरीर की स्वच्छता की ओर ध्यान रखें और निःसंकोच होकर बीमारी के बारे में बताएं। समापन के अवसर पर रोटरी क्लब अपना द्वारा मोमेंटो से अमरावती से पधारी डॉक्टर की टीम का स्वागत सम्मान किया गया।
कैम्प में मातृ शक्ति संगठन की टीना शर्मा सुमित्रा मेडा मंजुला मेडा माधुरी खंडेलवाल रमिला नायक भट्ट मैडम ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।

इस अवसर पर नगर के समाजसेवी एवं समस्त रोटरी क्लब अपना के सभी साथी उपस्थित रहे। आभार डॉ किशोर नायक विनोद बाफना ने माना।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading