रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश की पुर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेत्री उमा भारती आगामी 8 मार्च से प्रदेशभर में शराब बंदी अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं।
उमा जी अगर प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले से शराब बंदी की शुरुआत करती हैं तो हम सब मिलकर उनका समर्थन कर भव्य स्वागत करेंगे। जिला आबकारी विभाग अधिकारी एवं कतिपय ठेकेदारों की मिलीभगत से जिले में अवैध शराब का कारोबार धडल्ले से चल रहा है, उन पर अभी तक जिला प्रशासन द्धारा कोई प्रभावी कार्यवाही नही की गई है। इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस द्धारा आगामी दिनों में जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर की सद्ध बुद्धि हेतु यज्ञ एवं सुंदकाण्ड का आयोजन किया जाएगा। उक्त बातें सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री महेश पटेल ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में कही।
जिले में बैखोफ हो रहा है अवैध शराब का परिवहन
श्री पटेल ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने मे अपना समर्थन देते हुए कहा कि उमाजी शराब बंदी को लेकर 08 मार्च से अभियान चलाने की घोषणा की हैं जो एक अच्छी पहल है। इस अभियान की शुरुआत आदिवासी बाहूल्य अलीराजपुर जिले से होना चाहिए, क्योंकि इस जिले से शराब माफीयाओं द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है।
श्री पटेल मे बताया कि जिले के अंतर्गत उमराली, सोण्डवा, छकतला, कट्ठीवाडा, चंद्रशेखर आजाद नगर, जोबट, उदयगढ, आंबुआ, चांदपुर एवं सेजावाड़ा में स्थित शासकीय देशी-विदेशी शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग, पुलिस विभाग एवं शराब ठेकेदारों की मिलीभगत से इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध शराब विक्रय का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। इन दुकानों से वाहनों के माध्यम से जिले एवं समीपवर्ती गुजरात, महाराष्ट्र प्रांत में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है।
सरकारी दूकानों पर तीन बोतल से ज्यादा शराब देने का प्रावधान नहीं है, परंतु दूकानों से अवैध रूप से छोटे-बड़े वाहनों से रात-दिन बडी मात्रा में शराब बिक रही है। ठेकेदारों ने इन गोदामों में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब का भंडारण कर रखा है। शराब ठेकेदारों के सरकारी गोदामों की भी सघन जांच होना चाहिए।
आबकारी अधिकारी पर कार्यवाही ना होना समझ से परे..!
श्री पटेल ने बताया कि शराब माफिया खूलेआम आबकारी विभाग के संरक्षण में नकली जहरीली शराब जिले में सप्लाई हो रही है। अवैध शराब परिवहन रोकने तथा जिला आबकारी अधिकारी विनय रंगशाही के खिलाफ कार्यवाही को लेकर हमारे द्वारा पूर्व मेकई बार कलेक्टर सुरभि गुप्ता को पत्राचार से अवगत कराया गया है। बावजुद इसके अभी तक जिला प्रशासन द्धारा कोई कार्यवाही की गई, ना हि जवाब दिया गया।
जिला प्रशासन द्धारा आबकारी अधिकारी पर कोई कार्यवाही ना करना कई प्रकार की शकाओं को जन्म देता है।
उन्होने बताया कि आबकारी अधिकारी रंगशाही जो कि अधिकांश जिला मुख्यालय पर ना रहते हुए इंदौर से ही अपना दफ्तर चला रहे है।
उन्होने जिले को अवैध शराब माफीयाओ को सुर्पुद कर दिया है। जिससे शराब माफियाओ को होसले बुलंद होते जा रहे है।
इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस आगामी दिनो मे शहरी एवं ग्रामिण जनता के साथ मुख्यमंत्री ओर कलेक्टर की सद्धबुद्धि के लिए यज्ञ ओर सुंदरकाण्ड का आयोजन करेंगी। इस दौरान जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैषी, कांग्रेसी नेता राजेंद्र टवली, केलाश चोहान, ललीत जेन, सुरेश परिहार आदि मोजुद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.