गुलज़ार अहमद, ब्यूरो चीफ, मैनपुरी (यूपी), NIT:

जनपद मैनपुरी के भोगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अहिरवा के मझरा नगला दीपा, राम नगर, नगला लउ, नगला भसुआहार गांव के किसानों के आगे रोटी रोजी का संकट गहरा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 1982 में तत्कालीन ग्राम प्रधान ने बंजर जमीन पर पट्टे दिए थे जो किसी कारणवश पट्टों की फाइल डीएम साहब के यहाँ सुनवाई के लिए न्यायालय में विचाराधीन है जिसकी अभी जांच चल रही है। ग्रमीणों का आरोप है मामला डीएम साहब के कोर्ट में विचाराधीन होने के बाजजूद भी समय समय पर ग्राम प्रधान द्वारा 40 हजार रुपया बीघा के हिसाब से किसानों से ठगा जा रहा है। चार बार 2009, 2020, 1982 व 1988 पट्टे दिए जा चुके हैं। किसानों का कहना है कि पचास सालों से हम किसानों ने बंजर जमीन को उपजाऊ बनाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और लेखपाल की काली करतूतों से किसानों की जमीनों पर खड़ी फसल को नष्ट किया जा रहा है। पीड़ित किसानों ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.