आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड का एक दिवसीय सम्मेलन 7 फरवरी को बुरहानपुर में | New India Times

मेहलका इकबाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड का एक दिवसीय सम्मेलन 7 फरवरी को बुरहानपुर में | New India Times

दारुल उलूम शेख अली मुत्तकी, उतावली सराय, आदिल पूरा, बुरहानपुर के संचालक एवं धार्मिक विद्वान मुफ्ती रहमतुल्लाह कासमी ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के पर्यवेक्षण में और दारुल उलूम शेख़ अली मुत्तकी, बुरहानपुर के तत्वाधान में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड का एक दिवसीय सम्मेलन तहफ्फुज ए शरीयत और इसलाहे मआशरा शीर्षक से मौलाना अब्दुल अजीम फलाही की अध्यक्षता में 7 फरवरी 2021 रविवार को बुरहानपुर में आयोजित किया गया है, जिसमें विशेष वक्ता के रूप में मौलाना मोहम्मद उमरेन महफूज रहमानी मालेगांव और भोपाल के विधायक आरिफ मसूद शरीक होंगे। विस्तृत कार्यक्रम के अनुसार पहला सत्र प्रातः 10:00 दारुल उलूम शेख़ अली मुत्तकी बुरहानपुर में आयोजित होगा, जिसमें उलेमा, अइमा, हिफ्फाज और गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया जाएगा। दूसरा सत्र मुल्लाह हयाती की मस्जिद दाऊद पुरा बुरहानपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें इस्लामी बहनों को संबोधित किया जाएगा। तीसरा सत्र मस्जिद ताना गुजरी, अंडा बाजार, बुरहानपुर में आयोजित होगा, जिसमें सर्वसाधारण को संबोधित किया जाएगा। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में मुफ्ती जुनैद अहमद फलाही इंदौर, मुफ्ती जकाउल्लाह शिबली इंदौर, हाफिज मोहम्मद तकी उज्जैन, हाजी मुनीर अहमद इंदौर भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में खरगोन के मुफ्ती मोहम्मद रफीक, फैज़पुर महाराष्ट्र के मुफ्ती अरशद अली मिल्ली और मौलाना ताहिर पटेल, खंडवा के हाजी अब्दुल रजाक मालाणी, मौलाना सलामत उल्ला, मौलाना मशहूद इकबाल, हरदा के मुफ्ती मोहम्मद रिजवान, धारनी महाराष्ट्र के मोहम्मद सलीम, मारून महाराष्ट्र के मौलाना शब्बीर अहमद,, बुरहानपुर के मुफ्ती मोहम्मद अली कासमी, मौलाना जावेद अहमद कासमी, अलहाज सैयद फरीद सेठ, अलहाज अब्दुल मालिक सेठ मालेगाव वाले, हाजी अकरम राएन, डॉ रज़ा उर रब,मौलाना अली मुल्लाह इशाअती, हाफिज अब्दुल हमीद, हाजी मतीन अजमल, डॉक्टर हाफिज मौलाना सलीम गिन्नौरी, हाफिज जावेद ईशाअती,हाजी एजाज खान भैया मैकेनिक, हाजी हुसैन उल्लाह, हाजी तहसीन जिया मुख्य अतिथि के रूप में शरीक होंगे। आयोजन कर्ताओं ने सर्वसाधारण धर्म प्रेमी जनता से इस कार्यक्रम में सहभागिता एवं उपस्थिति की अपील करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading