भैरु सिंह राजपुरोहित, जयपुर (राजस्थान), NIT; वरिष्ठ समाज सेविका, फुले बिर्गेड की प्रदेश अध्यक्षा, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट ललिता संजीव मेहरवाल के सानिध्य में चर्चा करने और उनके अनुभवों से कुछ सीखने की ललक से में (भैरु सिंह राजपुरोहित – प्रदेश प्रवक्ता मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा, संवाददाता NIT ) आज उनके सी के टॉवर स्थति ऑफिस पूर्व से निर्धारित समय पर पंहुचा तो ललिता जी ने गुलदस्ता भेंट कर अभिन्दन बड़ी बहन के रूप में किया और उनके पुत्र गर्वित मेहरवाल,समाज सेवी शंकर लाल जी सैनी (प्रदेशाध्यक्ष जन सेवक संघ राजस्थान) ने माल्यार्पण कर मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर राजपुरोहित ने कहा की इतना अपनापन, इतना मान सम्मान मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्त्ता को , मेरे पास तो शब्द ही नहीं की मैं किन शब्दो में आदरजोग बड़ी बहन ललिता जी का शुक्रिया अदा करूं। मैं आपके इस मान सम्मान का सदैव ऋन्हि रहूंगा और इस अभिन्दन रुपी आपके आश्रीवाद को सदैव याद रखूंगा।
अद्भुत व्यक्तित्व की धनी वरिष्ठ समाज सेविका ,महिला सशक्तिकरण के लिए सदैव अग्रणी रूप से कार्य करने वाली ललिता जी से आज उनके ऑफिस में समाजिक , राजनितिक विषयों पर लम्बी चर्चा हुई। आपने मेरे हर सवाल और जिज्ञासा को बड़े प्रभावी रूप से शांत किया। उनके अनुभवों से मैंने आज बहुत कुछ सीखा, और पहली मर्तबा आपके साथ हुई इतनी लंबी चर्चा में एक पळ भी ऐसा नहीं लगा की मैं आपके ऑफिस में पहली मर्तबा आया हूं। हर- पल हर- छण यही लगा कि मैं घर में अपनी बहन के सानिध्य में बैठा हूँ । आपके समाजिक विचारों से वाकई मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला जो मेरे जीवन में हर पळ मुझे सही रास्ता दिखाते रहेंगे।
समाज सेविका ललिता संजीव मेहरवाल ने NIT न्यूज़ की सटीकता और खबरों को उत्कर्स्ट रूप से पाठकों के सामने रखने के तरीके की तारीफ करते कहा कि NIT न्यूज़ के माध्यम से हम सदैव अपडेट रहते हैं और खबरों के प्रस्तुति करण का तरीका खबरों को रोचक बनाता है। पूरी टीम को बधाई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.