मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार फाइनल मैच साकर फुटबॉल क्लब छिंदवाड़ा विरुद्ध यंग बॉयज चांदामेटा के मध्य खेला गया। मैच प्रारंभ के पूर्व फाइनल मैच मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, कार्यक्रम ना पा अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि अखिलेश शुक्ला एवं मंचासीन आशीष ठाकुर नत्थनसा कवरेती पूर्व विधायक प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष आकाश वर्मा, प्रेस क्लब के समस्त पत्रकार बंधु, नगर पालिका के पार्षद गण अमरदीप राय रमेश साहू, जारत खान आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ। अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर पुष्प हार एवं गुच्छ से किया गया। अतिथियों द्वारा मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया और अतिथियों ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दीं। परंपरा अनुसार राष्ट्रगान के बाद मैच प्रारंभ हुआ, दोनों ही टीमों ने प्रतियोगिता में जीत के लिए भरसक प्रयास किया परंतु प्रथम मध्यांतर तक दोनों ही टीम बराबर पर रहीं, मध्यांतर के बाद साकर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी जर्सी नंबर 9 के द्वारा अपने अपनी टीम को एक गोल से आगे किया और इसी गोल के सहारे साकर क्लब छिंदवाड़ा ने जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच अपने पक्ष में किया और निर्णय साकर छिंदवाड़ा 1===0 से विजई रही। प्रतियोगिता में संजय जैन, तरुण बत्रा, राम कुमार शर्मा, अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, मनीष चौरसिया, शंकर लाल सेन, महेश शिवहरे, राकेश जैन, निरंजन राय, बंटी झाम, चंद्र मोहन गुप्ता, मितेश जयसवाल, मुजाहिद खान, इरफान खान, अशफाक मंसूरी आदि की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार छिंदवाड़ा के असद खान, अजहर खान बेस्ट डिफेंस, अयान खान वेस्ट हाफ, चांदामेटा के प्रकाश यादव बेस्ट स्कोरर एवं फारवर्ड का पुरस्कार रेड यूनाइटेड के प्रथू शुक्ला को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार यंग बायज चांदामेटा के रोहित धुर्वे को दिया गया। प्रतियोगिता समिति द्वारा दोनों ही टीमों को विजेता उपविजेता ट्रॉफी, विजेता टीम को ₹11000, उपविजेता टीम को ₹8000 का नगद पुरस्कार एवं व्यक्तिगत पुरस्कार सभी खिलाड़ियों को प्रदान किए गए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.