साबिर खान, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:
आज 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति उत्तर प्रदेश के द्वारा अपने कार्यालय कृष्णा विहार बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज मथुरा से लोगों में एकता के संदेश के साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से टू व्हीलर रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ यातायात पुलिस निरीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली भूतेश्वर चौराहा से डीग गेट, भरतपुर गेट, होली गेट होते हुए विकास बाजार गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और रैली विकास बाजार से डैंपियर नगर से सोंख अड्डा, स्टेट बैंक चौराहा, नए बस स्टैंड से होते हुए बी एस इंजीनियर कॉलेज पर समापन किया गया। रैली का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने करते हुए बताया कि इस रैली के माध्यम से लोगों में एकता का संदेश देने के साथ आए दिन होने वाले सड़क हादसों से लोगों को जागरूक करते हुए आम जनमानस में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से टू व्हीलर रैली सड़क हादसों में कमी लाई जा सके l रैली के माध्यम से देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों पुलिसकर्मियों, के साथ डॉक्टरों को राष्ट्रीय ध्वज देकर समिति ने सभी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, महानगर अध्यक्ष अर्जुन पंडित, सुरेश चंद गुप्ता हेमंत अग्रवाल श्याम शर्मा, मुकेश शर्मा, विनोद पांडेय, अनूप चतुर्वेदी, शिवम अग्निहोत्री, सुशील चौहान, रमाकांत दुबे, अंकित अग्रवाल, आशीष शर्मा, कुलदीप शास्त्री, सुनील दक्ष, योगेश शर्मा, चंद्रकांत पांडेय, ललित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, हेमंत शर्मा, मुख्य रूप से शामिल रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.