फ़िरोज़ खान, बारां(राजस्थान), NIT; बारां जिला के भोयल ग्राम पंचायत के गांव फ़रीदुआ व् पुराना फरेदुआ के करीब 31 सहरिया परिवारों को एपीएल राशन कार्ड से गेंहू व् पैकेज नही मिल रहा है। हलकुराम, मनीराम, गोधा, हक्केराम, राजेश, धनराज, दिनेश, रामदयाल, रामजीलाल, प्रल्हाद, रमाली, माना, प्रकाश, मीना बाई, लाखन, मुकेश सहरिया ने बताया की जब से हमने नये राशन कार्ड बनवाएं है, तब से ही हम लोगों को राशन के गेंहू व् पैकेज नहीं मिल रहा है। कई बार डीलर के चक्कर लगा लगा कर थक गए मगर डीलर यह कहकर चलता कर देता है कि तुम्हारा गेंहू नहीं आया है। पोश मशीन इनके नाम पर शून्य दिखाता है । किशनगंज व् शाहाबाद क्षेत्र में एपीएल राशन कार्ड उपभोक्ताओं को गेंहू न मिलने से इनके सामने खाने का संकट पैदा हो गया है। रसद विभाग रोजाना नये उपभोक्ताओं की सीडिंग कार्य कर रहा है। मगर सहरिया समुदाय के सामने संकट है कि वह तो समझते है कि राशन कार्ड होने के बाद भी डीलर गेंहू नही दे रहा है इसलिए रसद विभाग को चाहिए की वह डीलर को बोले की जो भी नया उपभोक्ता है, उसकी सूची तैयार कर रसद विभाग बारां को भेजे क्योंकि इतने लोगो का बारां आना तो सम्भव नही है। यह एक व्यक्ति या एक गांव की समस्या नही है। सभी गाँवों के हालात एक जैसे हैं। जिला रसद अधकारी शंकर लाल का कहना है कि जो भी नये उपभोक्ता हैं उनकी सूची बनाकर डीलर को दे दी जाये तो उनके नाम सीडिंग कर दिए जाएंगे, और आने वाले समय में उनको गेंहू मिलना शुरू हो जायेगा ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.