आशा रेकवार, भोपाल, NIT;
नर्मदा बचाओ आंदोलन की मुखिया मेधा पाटकर ने बड़वानी कलेक्टर तेजस्वी एस नायक को अवैध उत्खनन के आरोपों के मामले में नोटिस भेजा है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा था कि पाटकर की जेसीबी रेत उत्खनन करते पकड़ी गई है। उन्होंने आरोप लगया था कि एनबीए के कार्यकर्ता अवैध रेत उत्खनन करने की गतिविधियों में लिप्त हैं। कलेक्टर के इस आरोप को पाटकर ने सिरे से नकार दिया था और कलेक्टर को चेतावनी दी थी कि 24 घंटे के भीतर माफी मांगें वरना मानहानि के नोटिस के लिए तैयार रहें। जिसके बाद शनिवार को मेधा पाठकर के वकील द्वारा जारी नोटिस में उन्होंने कलेक्टर से सर्वजनिक माफी की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने कहा है कि कलेक्टर पर मानहानी का मामला दर्ज किया जाएगा। गौरतलब है कि बड़वानी कलेक्टर ने मेधा पाटकर पर अवैध उत्खनन में लिप्त होने के आरोप लगाए थे। बैठक के दौरान जब सीएम ने बड़वानी कलेक्टर से कहा था कि नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर को भी पौधरोपण अभियान से जोड़ो। उन्हें आमंत्रित किया जा सकता है। पाटकर नर्मदा बचाने की बात करती हैं, अब पौधे भी लगाएं। इस पर कलेक्टर ने था कि उन्हीं की जेसीबी मशीन हमने रेत उत्खनन करते हुए पकड़ी है। इस आरोप से एक पल के लिए सीएम भी हैरान हो गए थे। कलेक्टर के इस आरोप से सियासत गरमा गई थी औऱ मेधा पाटकर ने उन्हें माफ़ी मांगने को कहा था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.