अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
तहसील डुमरियागंज अंतर्गत पूर्व निर्धारित बैठक के अनुसार केंद्र संचालक सहज जन सेवा केंद्र की बैठक तहसील प्रांगण में आज दोपहर 12:00 बजे बुलाई गई थी जिसमें 88 केंद्र संचालक उपस्थित हुए जबकि 8 अनुपस्थित केंद्र संचालकों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि अनुपस्थित केंद्र संचालक उप जिलाधिकारी जनसुनवाई कक्ष में सोमवार को 10:00 बजे उपस्थित हो अन्यथा सहज जन सेवा केंद्र की मान्यता निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
उपस्थित केन्द्र संचालकों को चेतावनी देते हुए निम्न निर्देश दिए गये:-
(1) सभी केंद्र संचालक आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि संबंधित आने वाली शिकायतों के लिए तत्काल व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करें और उसमें उपजिलाधिकारी डुमरियागंज प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार तथा खंड विकास अधिकारी को जोड़ें ताकि सूचनाओं का एवं शिकायतों का निस्तारण समय से हो सके। व्हाट्सएप ग्रुप तत्काल बनाया गया।
(2) आय, जाति, निवास आदि जारी करते समय पर्याप्त साक्ष्य ऑनलाइन अपलोड करें ताकि आवेदन निरस्त न हो सके। किसी प्रकार का फर्जी सबूत यदि अपलोड किया जाता है तो संबंधित के संचालक के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
(3) सभी केन्द्र सचालक कम से कम एक लाभार्थी आयुष्मान कार्डधारकों को इलाज नि:शुल्क कराए, सभी ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाएं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.