मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
नेहरू स्टेडियम में खेली का रही जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में सॉकर फुटबॉल क्लब छिंदवाड़ा विरुद्ध युवा खेल मंडल फुटबॉल क्लब छिंदवाड़ा के मध्य हुए संघर्षपूर्ण मैच में सॉकर फुटबॉल क्लब को विजय श्री प्राप्त हुई। सेमीफाइनल मैच के
अतिथीगण डीआर बोनिया, पूर्व प्राचार्य बीएल तागड़ी, ओमप्रकाश हूंड़िया, सोमेंद्र झाम, अशोक जुनेजा एवं घनश्याम तिवारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव की अध्यक्ष महोदया श्रीमती पुष्पा रमेश साहू, सुधीर लधरे, पार्षद श्रीमती गीता बाईकर, श्रीमती बरखा रानी लदरे, श्रीमती लता भमोरे का स्वागत प्रदीप शर्मा अध्यक्ष प्रतियोगिता समिति, संयोजक अशोक विश्वकर्मा, आर के बैग सचिव व संगठन सचिव रमेश साहू सहित अरुणेश जसवाल उपाध्यक्ष नगर पालिका व पार्षदगण विक्रांत विश्वकर्मा, शरद कुरोलिया, राजेंद्र कनोजिया, शिवराम चौरे, संतोष यादव द्वारा किया गया। खेल के प्रारंभ परंपरा अनुसार राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात अतिथियों ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। मैच में प्रारंभ से ही न्यू खेल युवा छिंदवाड़ा लगातार साकर फुटबॉल क्लब छिंदवाड़ा पर दबाव बनाती रही, कुछ अवसर साकर क्लब ने भी बनाए परंतु दोनों ही टीमें मध्यांतर तक गोल करने में असफल रही और मध्यांतर तक खेल बराबरी पर चलता रहा, मध्यांतर के बाद दोनों ही टीम गोल के लिए लगातार प्रयास करती रही। फुटबॉल अधिकांश समय सॉकर क्लब के पास रही न्यू युवा फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी के द्वारा डी के अंदर गोल मारने में बाधा पहुंचाने पर निर्णायक द्वारा पेनल्टी दी गई जिसे साकार टीम के खिलाड़ी अयान खान ने गोल में बदल दिया और उसके तुरंत बाद दूसरा गोल साकर टीम के खिलाड़ी अजमल खान के द्वारा किया गया, दो गोल से पिछड़ने पर न्यू युवा खेल क्लब छिंदवाड़ा लगभग लड़खड़ा गई और मैच में वापसी नहीं कर पाई और मैच मैं साकार क्लब छिंदवाड़ा के खिलाड़ी अयाज ने अपनी टीम के लिए तीसरा गोल किया इस प्रकार सॉकर फुटबॉल क्लब छिंदवाड़ा ने 3-0 से सेमीफाइनल में विजय प्राप्त कर अपना स्थान फाइनल मे बनाया। मैच में निर्णायक श्री विकास शर्मा, विशाल शर्मा, फिरोज खान, नितेश चौबे, नजीर खान रहे। दिनांक 12 जनवरी 2021 को रेड यूनाइटेड जुन्नारदेव विरुद्ध साकर फुटबॉल क्लब छिंदवाड़ा के मध्य ठीक 2:30 बजे से मुख्य अतिथि श्री सोहन बाल्मिक विधायक परासिया, श्री सुनील उईके
विधायक जुन्नारदेव, श्री नीलेश उइके विधायक पांढुर्णा, श्री सुभाष गुलबा के अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दमुआ श्रीमती पुष्पा रमेश साहू, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव की उपस्थिति में संपन्न होगा।
आज देवेंद्र विश्वकर्मा, बब्ला करनेवाेर, जितेंद्र शर्मा, रामस्वरूप मूछोरिया, विजय ढंडोरे, अतीक सिद्धकी, शैलेंद्र शर्मा, चंद्र शेखर, काका दिलीप श्रीवास्तव, हाफिज भाई, अनुरोध शर्मा, रवि पुराणिक, संतोष बड़ोनिया आदि की उपस्थिति रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.