अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
मौलाना बरकतुल्लाह भोपाली एजुकेशन एंड सोशल सर्विस सोसाइटी के तत्वाधान में भोपाल में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 100 साला सफर के पूरे होने पर बरकतुल्लाह कैंपस भोपाल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष और आयोजक हाजी हारून ने अपने भाषण में सर सयैद अहमद खां की ज़िंदगी और उनके तालीमी कामों के लिए उनके संघर्षो को बताया और खासकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से भोपाल के ख़ास ताल्लुक पर रोशनी डाली। आज के इस जलसे की अध्यक्षता मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी जोधपुर के वाईस चांसलर जनाब अख्तरुल वासे ने की और उन्होंने अपने भाषण मे शिक्षा का जीवन मे महत्व पर प्रकाश डाला, इसी के साथ आज के इस आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रोफेसर हसन मसूद, दारूल उलूम ताजुल मसाजिद के अमीर प्रोफेसर मौलाना मोहम्मद हस्सान, भोज यूनिवर्सिटी के एक्स वाइस चांसलर डॉक्टर तारिक़ ज़फर, बोहरा जमात के आमिल डॉ. ताहिर सैफ़ी, ईसाई धर्म गुरु डॉ. सजी, बौद्ध धर्म गुरु शाक्य पुत्र भंते सागर, रिटायर्ड डी.जी. एम डब्ल्यू अंसारी, शैलेन्द्र शैली, जनाब इक़बाल क़ाज़ी, जनाब इक़बाल मसूद, जनाब तसनीम हबीब शामिल रहे। इस मौके पर बहुत सारे अन्य विद्वानों ने अपने अपने रिसर्च पेपर पेश किए। सेमिनार का संचालन सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद कलीम एडवोकेट ने किया और आखिर मे शुक्रिया अदा किया। आज के इस आयोजन में विशेष सहयोग डॉ. महरुल हसन, हाजी मोहम्मद इमरान, मोहम्मद हनीफ, आरिफ अज़ीज़, मोहम्मद आफाक अलीग इत्यादि ने दिया। इस मौके पर तरानए अलीगढ़ पढ़ा गया और राष्ट्रगान पर कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.