मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
नेहरू स्टेडियम जुन्नारदेव में चल रही जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आज के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में न्यु युवा खेल फ़ुटबॉल क्लब छिंदवाड़ा विरुद्ध ई डी सी फुटबॉल क्लब परासिया के मध्य प्रारंभ हुआ। मैच प्रारंभ के पूर्व मैच के मुख्यअतिथि श्री रुपेश नायक व्यवहार न्यायाधीश सिविल कोर्ट जुन्नारदेव का स्वागत सम्मान प्रतियोगिता समिति अध्यक्ष अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा, संयोजक अशोक विश्वकर्मा, सचिव आर के बेग, संगठन सचिव रमेश साहू सहित अधिवक्ता संघ के धर्मेन्द्र राव, दिलीप श्रीवास्तव, सलीमुद्दीन, राजेन्द्र शर्मा, सुधीर लदरे, अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुनेश जयसवाल, पार्षद राजेंद्र कनौजिया, रूपेश विश्वकर्मा, विक्रांत विश्वकर्मा, शिवराम चोरे, शरद कुरोलिया एवं प्रेमशाह भलावी, नवीद सिद्दीकी, राजेश श्रीवास्तव, माजिद खान, अमीन भाई, अनुरोध शर्मा, रवि पुराणिक के द्वारा किया गया।
खेल प्रारंभ के पूर्व परंपरा अनुसार राष्ट्रगान किया गया। आदरणीय न्यायाधीश महोदय ने मैदान में जाकर सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। मैच प्रारम्भ से रोचक रूप से प्रारंभ हुआ और परासिया की टीम के जर्सी नंबर दो ने छिंदवाड़ा पर पहले 12 वे मिनट में गोल किया और अपनी टीम को बढ़त दिलाई पर यह बढ़त बहुत ज्यादा समय तक नहीं रही, 26 वें मिनट में छिंदवाड़ा के जर्सी नंबर 2 ने अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया और खेल मध्यांतर तक बराबरी पर चलता रहा, मध्यांतर के बाद छिंदवाड़ा क्लब के जर्सी नंबर 11 के द्वारा गोलकर अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर किया परंतु परासिया खिलाडी ने गोलकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया, जीत हार का निर्णय टाई ब्रेकर से हुआ जिसमें छिंदवाड़ा के उदित थापा ने शानदार गोल रोकते हुए अपनी टीम को विजय श्री दिलाई। शानदार प्रदर्शन पर उदित थापा को विजय तागड़ी द्वारा उन्हें ₹201 से पुरस्कृत किया गया। न्यू युवा क्लब छिंदवाड़ा ने मैच 5=====4 से जीता।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.