अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शहरवासियों से अपील की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020-21 में भोपालवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और टोल फ्री नम्बर 1969 पर अपना फीडबैक जरूर दें। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन के साथ नगर निगम का अमला तो अपना काम कर ही रहा है, चाहे वह घर-घर से कचरा इकट्ठा करने की बात हो या सूखा कचरा और गीला कचरा अलग अलग रखने की बात हो अथवा पूरे शहर में ट्रांसफर स्टेशन बनाकर इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करके वेस्ट को प्रोसेस करने की बात हो। पिछले कुछ सालों से कचरा भानपुर में डंप करके रखा गया हो उसको प्रोसेस करके उसको रिमेडिएट करके उसको साफ करने की बात हो इन सभी में नगर निगम अपनी महत्ती भूमिका निभा रहा है।
कलेक्टर श्री लवानिया ने अपील में कहा है कि यह स्वच्छता सर्वेक्षण की जंग है इसमें हमारा सबसे महत्वपूर्ण हथियार है आप लोगों का फीडबैक। जब तक आप लोगों का फीडबैक बढ़ चढ़कर आगे नहीं आएगा, तब तक हम अपने नंबर वन बनने का सपना कभी साकार नहीं कर पाएंगे। इसलिए बहुत आवश्यक है कि आप सब लोग भी आगे आएं और नगर निगम द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना करें। उसमें आगे बढ़ कर अपना फीडबैक दें और यह जो यज्ञ है इसमें अपना-अपना योगदान अवश्य दें। आप चाहें तो 1969 पर कॉल करके अपना योगदान दे सकते हैं । इसके साथ ही https://swachhsurvekshan2021.org/CitizenFeedback पर एवं अन्य सोशल मीडिया साइट के माध्यम से भी आप अपना फीडबैक दे सकते हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.