मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में आज मैच प्रारंभ के पूर्व बच्चों का एक मैच आयोजित किया गया जिसमें 5 साल से 15 साल तक के बच्चों का समावेश रहा। दोनों ही टीमों के बच्चों ने उत्साह से खेल का प्रदर्शन किया। पीली जर्सी काली जर्सी के मध्य प्रारंभ मैच में काली जर्सी ने 1===0 से विजय प्राप्त की। बच्चों की टीम का मैच बहुत ही रोमांचक रहा, सभी दर्शकों ने इस मैच की सराहना की।
आज का मैच रेड यूनाइटेड जुन्नारदेव विरुद्ध बाबा फुटबाल क्लब इ कलहरा के मध्य प्रारंभ हुआ। मैच प्रारंभ के पूर्व मैच के अतिथि लायंस क्लब जुन्नारदेव के समस्त पदाधिकारी श्री विनोद जुनेजा, श्रीराकेश जैन, श्रीराजेंद्र शर्मा, श्रीआकाश वर्मा, श्री निरंजन राय, श्रीकैलाश चौरसिया का स्वागत प्रतियोगिता के संयोजक श्री अशोक विश्वकर्मा, प्रतियोगिता के संगठन सचिव श्री रमेश साहू, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री अरुनेश जयसवाल, पार्षद राजेंद्र कनौजिया, विक्रांत विश्वकर्मा, शिवराम चोरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू उपस्थित रहे। सभी ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और जीत की शुभकामनाएं दीं। मैच प्रारम्भ से रोमांचक रूप से चालू हुआ और मध्यांतर तक बराबर पर चलता रहा मध्यांतर के बाद अन्त तक दोनों टीमें बराबरी पर रही, जीत हार का निर्णय ट्राई ब्रेकर से हुआ। रेड यूनाइटेड जुन्नारदेव की टीम 5====3 से विजय रही। प्रतियोगिता का मंच संचालन प्रतियोगिता सचिव आर के बैग द्वारा किया गया। मैच में शैलेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, रवि पुराणिक, शरद कुरोलिया, सन्तोष बड़ोनिया, अतीक सिद्धीकी की उपस्थिति रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.