मो.मुजम्मिल, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जिला कांग्रेस सेवादल कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि वर्तमान में छिन्दवाड़ा से यात्री रेल सेवा का संचालन पूर्णतः बंद हैं। छिन्दवाड़ा से चलने वाली सभी यात्री ट्रेन जो नियमित रूप से प्रतिदिन चलती थी जो कि कोरोना काल के चलते मार्च 2020 से पूर्णतः बंद हैं। श्री कपाले ने बताया कि छिन्दवाड़ा से चलने वाली सभी यात्री ट्रेनें पुनः प्रारंभ किये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस सेवादल का एक प्रतिनिधि मंडल ने छिन्दवाड़ा रेल्वे स्टेशन मास्टर से मुलाकात कर रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम से मांग पत्र सौंपकर मांग रखी की छिन्दवाड़ा से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस एवं छिन्दवाड़ा से भोपाल होते हुये इंदौर चलने वाली पेंचव्हेली फास्ट पैसेंजर तथा छिन्दवाड़ा से आमला बैतूल के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन पुनः अतिशीघ्र शुरू किया जायें तथा छिन्दवाड़ा जंक्शन से नागपुर (इतवारी) तक जिसका सी.आर.एस. विगत माह में पूर्ण हो चुका हैं। इस नये ट्रैक पर भी अतिशीघ्र ट्रेन शुरू किये जाने की भी मांग की गयी। ताकि छिन्दवाड़ा जिले के लोगों को पूर्वी भारत, पश्चिमी भारत एवं दक्षिण भारत में यातायात करने में सुविधा प्राप्त हो सकें। ट्रेनें प्रारंभ नहीं होने के कारण छिन्दवाड़ा जिले की जनता को मजबूरीवश बस एवं टैक्सियों से यात्रा करने पर भारी भरकम एवं मनमाना किराया लिया जा रहा हैं, जिससे छिन्दवाड़ा जिले की जनता को आवागमन में आर्थिक बोझ एवं अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जिससे जिले की जनता हलाकान एवं परेशान हैं। छिन्दवाड़ा जिले को छोड़कर केन्द्र सरकार द्वारा देश के लगभग सभी स्थानों से यात्री ट्रेन सेवा प्रारंभ की जा चुकी है लेकिन छिन्दवाड़ा में चालू नहीं की हैं। इस संबंध में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के द्वारा रेलमंत्री को पत्र के माध्यम से छिन्दवाड़ा जिले में पुनः यात्री ट्रेन प्रारंभ करने की मांग की जा चुकी हैं। कांग्रेस सेवादल द्वारा रेलवे प्रशासन से छिन्दवाड़ा जिले में अतिशीघ्र यात्री ट्रेन सुविधा शुरू करने की मांग पूरी नहीं होने पर जिला कांग्रेस सेवादल रेलवे विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगा।
कांग्रेस सेवादल की ओर से मांग पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले, स्थानीय पार्षद अजय सिन्हा, राकेश मरकाम, कमल राय, हेमबाबू सिंह राजपूत, नगर अध्यक्ष दिनेश डेहरिया, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष निखिलेश चरण दुबे, सेवादल प्रशिक्षक संजय पाण्डेय, यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष पंचम अमरोदे, सतीश डेहरिया, संजय विश्वकर्मा, विनोद चौरे, राजेन्द्र डोंगरे, सुनील इंगले, चन्दू ठाकरे, आनंद लाल एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.