मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जुन्नारदेव नगर में चल रही जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच एस ए एफ बॉयज छिंदवाड़ा विरुद्ध रेड यूनाइटेड जुन्नारदेव ए के बीच खेला गया जिसमें एस एएफ ने लगातार एक के बाद एक गोल करके मध्यांतर के पूर्व तीन गोल की बढ़त बनाकर मध्यांतर के बाद दो गोल इस प्रकार 5=====0 से एस ए एफ ने जीत दर्ज की जिसमें जर्सी नंबर 7 कुणाल ने 4 गोल किया।
आज का दूसरा मैच सॉकर फुटबॉल क्लब छिंदवाड़ा एवरग्रीन फुटबॉल क्लब शिवपुरी के मध्य खेला गया जिसमें मध्यांतर तक दोनों ही टीमें बराबर पर रहीं, मध्यांतर के बाद छिंदवाड़ा के 10 नंबर सोहेल द्वारा एक गोल कर अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर किया और यहीं बढ़त जीत में बदल गई, इस प्रकार सोकर क्लब छिंदवाड़ा 1====0 से विजय रही। श्री नवनीत मोनू जैन भाजपा मंडल अध्यक्ष, श्री विष्णु प्रसाद शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष, राजेश श्रीवास्तव पूर्व मंडल अध्यक्ष, ओम प्रकाश हूंड़िया वरिष्ठ भाजपा नेता, शैलेंद्र शर्मा, चंद्रशेखर काका, रामस्वरूप मुछोरिया, अनिरुद्ध चटर्जी, सोनू चौहान, नितेश राजपूत, रमेश राय, शशीकांत मालवीय, अरविंद परिहार, प्रेम शाह भलावी सभी का स्वागत सम्मान नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष अवधेश जयसवाल, राजेंद्र कनोजिया पार्षद, शिवराम चौरे पार्षद, विक्रांत विश्वकर्मा पार्षद के द्वारा किया गया। स्वागत के बाद सभी अतिथियों को मैदान में खिलाड़ियों का परिचय प्रतियोगिता समिति के संयोजक श्री अशोक विश्वकर्मा, नानेंद्र शर्मा, संतोष बडोनिया, अनुरोध शर्मा, रवि पुराणिक ने करवाया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.