मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जुन्नारदेव में जारी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आज तीसरे दिवस का प्रथम मैच शिवा फुटबॉल क्लब जुन्नारदेव विरुद्ध बाबा फुटबॉल क्लब इकलेहरा के बीच अतिथि श्री अशोक जुनेजा, सुधीर लद्रे, बबला करनेवार, पूर्व खिलाड़ी बलिया बी एल तागडी की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत अरुणेश जायसवाल उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद पार्षद, शरद कुरोलिया, राजेंद्र कनौजिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंच पर संतोष यादव, असलम अब्दाली, विक्रांत विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। मैच प्रारंभ के पूर्व
अतिथियों ने खिलाड़ियों से मैदान में जाकर परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों का परिचय अनुरोध शर्मा, एस खान, संतोष बडोनिया के द्वारा करवाया गया। प्रथम गोल मध्यांतर के पूर्व बाबा फुटबॉल क्लब टीम के अदनान जर्सी नंबर 3 के द्वारा किया गया मध्यांतर के बाद दूसरा गोल भी अदनान जर्सी नंबर 3 द्वारा किया गया, दूसरा तीसरा गोल जुनैद द्वारा किया गया। बाबा फुटबॉल क्लब इकलेरा 3===0 विजय रही।
आज का दूसरा मैच रिधान फुटबॉल क्लब जुन्नारदेव विरुद्ध ई डी सी परासिया के मध्य खेला गया। मैच प्रारंभ के पूर्व मैच के अतिथि श्री घनश्याम तिवारी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुन्नारदेव, श्री ओम प्रकाश हुडिया वरिष्ठ भाजपा नेता, श्री राम चौरसिया वरिष्ठ नागरिक, दिलीप श्रीवास्तव, अशोक विश्वकर्मा का स्वागत प्रतियोगिता समिति द्वारा किया गया। अतिथियों के द्वारा मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार शर्मा अध्यक्ष आयोजन समिति, शिव राम चौरे पार्षद, जितेंद्र शर्मा, राजेंद्र यादव उपस्थित रहे। दूसरे मैच मैं मध्यांतर तक दोनों टीमें बराबर रहीं, मध्यांतर के बाद ईडीसी परासिया के खिलाड़ी सक्षम जर्सी नंबर दो के द्वारा पहला गोल किया गया, दूसरे मैच का परिणाम ईडीसी परासिया 1===0 से विजय रही। प्रतियोगिता का मंच संचालन प्रतियोगिता सचिव श्री आर के बैग द्वारा किया गया।
आज के मैचों के खेल निर्णायक श्री विकास शर्मा, संजय बामने, विशाल शर्मा, नजीर खान, फिरोज खान, आशीष चौबे, मैच कमिश्नर युसुफ खान रहे।
5 जनवरी 2021 को पहला मैच एस ए एफ बॉयज छिंदवाड़ा विरुद्ध सुमित फुटबॉल क्लब परासिया एवं दूसरा मैच सोकर फुटबॉल क्लब छिंदवाड़ा विरुद्ध एवरग्रीन फुटबॉल क्लब शिवपुरी के मध्य खेला जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.