मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का प्रथम मैच डीएसओ युवक कल्याण विभाग छिंदवाड़ा श्री राम राव नागले के मुख्य अतिथि श्री विक्रांत यादव सचिव जिला फुटबॉल संघ उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। श्री नागले जी का स्वागत श्री प्रदीप कुमार शर्मा अध्यक्ष प्रतियोगिता समिति श्री अशोक विश्वकर्माद्वारा किया गया। श्री विक्रांत यादव जी का स्वागत अरुणेश जयसवाल, शरद कुरोलिय, राजेंद्र कनौजिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंच पर श्री जीएस खान, रवि पुराणिक आदि उपस्थित रहे। मैच प्रारंभ के पूर्व
अतिथियों ने खिलाड़ियों से मैदान में जाकर परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों का परिचय प्रतियोगिता समिति के सचिव श्री आर के बैग के द्वारा करवाया गया प्रथम मैच खेल युवक कल्याण छिंदवाड़ा ज्योतिक्लब डूंगरिया के मध्य प्रारंभ हुआ प्रथम मैच। में खेल युवक कल्याण छिंदवाड़ा 5==0 से विजय रही टीम की ओर से ऋषभ द्वारा 3 गोल राहुल द्वारा एक गोल और टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी धर्मेंद्र वर्मा द्वारा एक गोल किया गया। आज का दूसरा मैच विवेकानंद फुटबॉल क्लब परासिया विरुद्ध यूनिक स्पोर्ट्स क्लब भमोडी के खेला गया। मैच प्रारंभ के पूर्व मैच के अतिथि श्री राजेश श्रीवास्तव नितेश राजपूत, कैलाश चौरसिया, विशेष चौरसिया आदि का स्वागत प्रतियोगिता समिति द्वारा किया गया। अतिथियों के द्वारा मैदान में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। मैच के मध्यांतर तक दोनों टीमें बराबर पर रहीं, मध्यांतर के बाद पहला गोल स्वामी विवेकानंद के खिलाड़ी अनमोल के द्वारा एवं दूसरा गोल अब्दुल्ला खान के द्वारा किया गया। दूसरे मैच का परिणाम स्वामी विवेकानंद परासिया 2===0 से विजय रही। आज के मैचों के खेल निर्णायक श्री विकास शर्मा, संजय बामने, विशाल शर्मा, नजीर खान, फिरोज खान, आशीष चौबे रहे। पंचांग 4 जनवरी 2021 को पहला मैच शिवा स्पोर्टिंग क्लब जुन्नारदेव विरुद्ध बाबा फुटबॉल क्लब इकलेहरा एवं दूसरा मैच रिदान फुटबॉल क्लब जुन्नारदेव विरुद्ध ईडीसी परासिया के मध्य खेला जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.