मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
नव वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 2 जनवरी 2021 से नेहरू स्टेडियम जुन्नारदेव में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में केवल वे ही फुटबॉल टीम जो जिला फुटबॉल संघ छिंदवाड़ा से रजिस्टर हैं भाग ले सकेंगी। उक्त जानकारी आयोजक समिति नगर पालिका परिषद के खेल प्रभारी आर.के. बैग ने दी है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले की 16 टीमें ने प्रवेश ले चुकी हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क प्रत्येक टीम से ₹251 रखी गई है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹5001 एवं द्वितीय पुरस्कार ₹3001 व्यक्तिगत पुरस्कारों के साथ रखा गया है। उपरोक्त प्रतियोगिता नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमें प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच दोपहर 2:00 बजे से एवं द्वितीय में 3:30 बजे से खेला जाएगा। प्रेमियों से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रमेश साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सत्येंद्र सिंह सालेवार ने निवेदन किया है कि खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु अपनी गरिमामई उपस्थिति नेहरू स्टेडियम में दें।
नगर पालिका प्रशासन ने सभी खिलाड़ियों एवं दर्शकों से आग्रह किया है कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी नियमों का अक्षरशः पालन करें। 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन सुनिश्चित कर ग्राउंड में अपनी उपस्थिति देकर फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाएं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.