अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
वरासत मिशन के तहत जारी जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में गावों में मृत व्यक्तियों का नाम काटकर उनके वारिसों का नाम दर्ज करने का काम शुरू हो चुका है। इसी के तहत शनिवार को डुमरियागंज तहसील के ग्राम भानपुर रानी और कंचनपुर में वरासत दर्ज किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला अधिकारी के इस सराहनीय पहल पर लोगो द्वारा उनका आभार प्रकट कर रहे हैं। अक्सर देखा गया है कि मृतक के वारिसों का नाम खतौनी में वर्षाें तक नहीं दर्ज होता है और आराजी मृतक के नाम पड़ी रहती है जिससे लोगों को असुविधा होती है। आवश्यक कार्य पड़ने पर भागदौड़ करके वरासत दर्ज कराना पडता था। जिसे जिला अधिकारी ने सिद्धार्थ नगर वासियों के लिए आसान बना दिया है।
लोगों द्वारा जिला अधिकारी से मांग की जा रही है कि सभी तहसीलों में एक रोस्टर जारी कर दिया जाए कि अमुक अमुक गांव का निर्धारित तिथि को गांव में वरासत दर्ज करने का कार्य होगा जिससे गांव के लोग मौजूद रहें। इसके साथ खतौनी में अपना नाम सही तरीके से दर्ज करा सकें।
डुमरियागंज तहसील अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित वरासत मिशन में राजस्व ग्राम भानपुर रानी की खतौनी को ग्राम वासियों के समक्ष पढ़ा गया और उपजिला अधिकारी त्रिभुवन कुमार जी की मौजूदगी में घर-घर जाकर सत्यापन किया गया। यहां खतौनी में 40 से अधिक व्यक्ति मृतक पाए गए जिसकी अभी तक वरासत नहीं हुई है। यह देख लेखपाल को नोटिस जारी किया गया है कि दो दिवस के अंदर शत प्रतिशत वरासत ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करें साथ ही प्रत्येक लेखपाल प्रत्येक राजस्व ग्राम वार प्रमाण पत्र प्रस्तुत करे कि खतौनी में कोई भी व्यक्ति मृतक नहीं है और सभी की वरासत हो चुकी है। यदि विवादित वरासत है तो तहसीलदार न्यायालय को प्रेषित किया चुकी है। यदि वरासत अभियान के उपरांत खतौनी में कोई मृतक पाया जाता है तो लेखपाल, कानूनगो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह तहसीलदार डुमरियागंज द्वारा भी कंचनपुर ग्राम पंचायत का वरासत मिशन के अंतर्गत सत्यापन किया गया जिसमें 4 वरासतें दर्ज नहीं पाई गईं। तहसीलदार डुमरियागंज ने भी ऑनलाइन वरासत कराने हेतु लेखपाल को निर्देशित किया है साथ ही समस्त लेखपालों को चेतावनी दी है कि समस्त वरासत दर्ज हो जाए, यदि कोई व्यक्ति वरासत न होने के कारण घूमता पाया जाता है तो संबंधित राजस्व कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.