सट्टा किंग प्रेम खटीक आया पुलिस शिकंजे में, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में फैला है इसका कारोबार | New India Times

अरशद आबदी, झांसी ( यूपी ), NIT; ​सट्टा किंग प्रेम खटीक आया पुलिस शिकंजे में, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में फैला है इसका कारोबार | New India Timesउत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में बड़े पैमाने पर सट्टा चला रहे सट्टा किंग प्रेम खटीक को लंबे समय के बाद झांसी के उसी के घर से स्वाट पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

झांसी एसएसपी जे.के. शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि झांसी की स्वाट टीम, कोतवाली पुलिस, नवाबाद पुलिस व सीपरी थाने की पुलिस ने सयुंक्त रूप से मिशन कम्पाउंड क्षेत्र के प्रेम नारायण खटीक के घर पर छापामार कार्यवाही करते हुए प्रेम नारायण खटीक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके दो अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए हैं। प्रेम खटीक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह अपने भागे हुए साथी राजकुमार उर्फ़ रिंकू साहू तथा अरुण साहू निवासी नई बस्ती के साथ मिलकर इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का काम कर रहा था। पुलिस के अनुसार प्रेम खटीक का अवैध कारोबार झांसी सहित टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर के आसपास फैला हुआ है और अपने एजेंटों के माध्यम से सट्टा कारोबार को संचालित करता है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और जो भी साक्ष्य सामने आते हैं तो उसके आधार पर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने मौके से एक लैपटॉप, आठ मोबाइल, कैल्कुलेटर, बैंक की पर्चियां, रजिस्टर, नोट गिनने की मशीन तथा 15000 रुपए नकद बरामद किया है।

झांसी SSP ने बताया कि प्रेम खटीक थाना कोतवाली में एक मामले में वांछित भी है, उसके ऊपर  पूर्व में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading