मौत के साए में जी रहे हैं मोहल्ले वासी और चैन की नींद आराम फरमा रहा है विद्युत विभाग | New India Times

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

मौत के साए में जी रहे हैं मोहल्ले वासी और चैन की नींद आराम फरमा रहा है विद्युत विभाग | New India Times

अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत शाहजहांपुर वार्ड नंबर (20) में बिजली के खंभे नहीं लगाए गए हैं जिससे रहवासियों द्वारा जुगाड़ लगाकर काम चलाना पड़ रहा है। लोगों ने घरों की छतों पर लगे लोहे के सरियों में केबिल बांधकर बिजली के तार डालकर बिजली जला रहे हैं। वार्ड के सभासद संदीप चौहान को कई बार वार्ड वासियों ने इस मामले से अवगत कराया मगर कोई सुनवाई नहीं दूसरी बात उस मोहल्ले में आजादी के बाद से अब तक नाली तक नहीं बनी जिससे घरों का पानी सड़कों पर पूरी तरह बिखरा रहता है ऊपर से बिजली का खतरा जिससे मोहल्ले वासियों में हमेशा खतरा बना रहता है। सबसे ज्यादा डर बारिश के मौसम में रहता है। बिजली के तार लोगों की छतों एवं गलियों से होकर गुजर रहे हैं। कई बार इन तारों के कारण मोहल्ले के कई लोग करंट लगने से बाल-बाल बचे है। रहवासी कई बार बिजली के खंभे लगाने की मांग भी कर चुके है, लेकिन जिम्मेदारों द्वारा आज तक रहवासियों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है। शाहजहांपुर निवासियों ने बताया कि जिसकी वजह से रहवासी प्रतिदिन इन बिजली के करंट भरे तारों के आसपास रहने को मजबूर है। शिकायतकर्ता मनसा कनौजिया, बबलू खान ,नवि अहमद, जावेद खान, अशफाक अहमद, आजाद अहमद, मोहम्मद अजीम ,डॉक्टर खुर्शीद, लोगों ने बताया कि अपने पैसे से आज सड़क पर मिट्टी गिराई गई फिर बिजली के तारों से बचने के लिए लकड़ी का खंभा लगाया गया है। मोहल्ले में अधिकांश गरीब तबके के परिवार निवास करते हैं।

मौत के साए में जी रहे हैं मोहल्ले वासी और चैन की नींद आराम फरमा रहा है विद्युत विभाग | New India Times

यहां विद्युत विभाग द्वारा बिजली के खंभे न लगाने के कारण लोगों ने जुगाड़ लगाकर बिजली के तारों को बल्लियों व पेड़ों, घरों में लगे लोहे के सरियों के सहारे बांधकर घरों तक बिजली ले जा रहे है। विभाग की इस लापरवाही से लोगों बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। वल्लियों के तारों की ऊंचाई कम होने के कारण मवेशी भी वल्लियों को गिरा देते है और तार जमीन पर लटक जाते हैं, जिससे आए दिन लोगों को करंट लगने का खतरा बना रहता है। रहवासियों ने इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारी एवं नगरपालिका से की है, लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।मकानों में लगे सरियों में बारिश में आता है करंट
मोहल्लेवासियों ने बताया कि खंभे न होने के कारण तारों को अपने मकानों के ऊपर निकले सरियों से बांध दिया है जिसकी वजह से बारिश के समय करंट का खतरा बना रहता है,कई घरों की छतों के ऊपर से तार निकले हुए हैं जिससे बच्चों को एवं रहवासियों को करंट लगने का खतरा बना रहता है। मकानों से तार गुजरने से लोग असुरक्षित महसूस करते हैं। कई बार जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक लोगों से खंभे लगवाने की मांग की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading