सद्दाम हुसैन, लखनऊ (यूपी), NIT:
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर ऐशबाग स्थित कार्यालय पर तहरीक फिक्र-ए-मिल्लत फाउण्डेशन उप्र के द्वारा पश्चिम विधान सभा लखनऊ का महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित संगठन के महासचिव मो. हनीफ खान को मंच पर उपस्थित विशिष्ट महिला अतिथियों व समाज सेवियों ने 51 किलो की माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया और चुनाव में 51 हजार वोटों से ही जीत दिलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विशिष्ठ महिला अतिथियों का भी माला व शाल पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद हनीफ खान ने बड़ी संख्या में उपस्थित सभी वर्ग की महिलाओं को ठण्ड व कोरोना से बचाव के लिये शाल व मास्क वितरित कर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष/ प्रवक्ता कारी जफीर आलम ने किया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री हनीफ़ खान ने कहा कि जमीनी स्तर पर दल नहीं बल्कि प्रतिनिधी काम करता हैं और जिस प्रतिनिधि का बोझ महिलाए उठा लें उसकी जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि महिलाएं वो शक्ति और वो विश्वास है जो बिखरे हुए घरों को भी आबाद कर देती हैं यदि महिलाएं ठान लें तो राजनीति में मिले धोखे के बाद मेरा राजनैतिक जीवन भी आबाद कर देंगीं। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी आज असुरक्षा के माहौल में जीवन जीने को अभिशप्त है यदि मुझे मौका मिला तो महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ और शिक्षा सहित उन्कहे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आने वाली सभी रुकावटों के विरुद्ध कड़ा संघर्ष किया जाएगा। श्री खान ने कहा कि पिछले चार वर्षों से बिना पार्टी और झण्डे के फासिस्ट ताकतों के खिलाफ मैं संघर्ष कर रहा हूँ। 31 सालों के संघर्ष व जनसेवा के बदले जनता मुझे निर्दलीय भी चुनाव जिता सकती है, चुनाव जीतने का मक़सद हमारा जनता पर नहीं बल्कि जनता के दिलों पर राज करना है किंतु प्रदेश की राजधानी होने के कारण चुनाव में बड़ी संख्या में सक्रीय राजनीतिक एजेंटों के चलते सिम्बल मेरी मजबूरी है। उन्होंने कहा कि अपनी विचारधारा से समझौता किये बिना बड़े और बेहतर दल के साथ चुनावी मैदान में दस्तक देंगे और पश्चिम विधानसभा को आदर्श विधान सभा बनाने की दिशा में काम करेंगें, यह तभी सम्भव होगा जब महिलाएं चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे अभियान में रुचि लें और वोट के प्रति जागरुक रहें। महिला सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित समाजसेवी रश्मि गुप्ता, रिजवाना सिद्दीकी, सुजाता सिंह, संध्या वर्मा, संगीता रावत, अनीसा बानो और विनीता राय ने भी अपने विचार रखे। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिये मो0 दावर मलिक जिला अध्यक्ष, मो0 कमाल नदवी नगर अध्यक्ष, डा0 सलीमुद्दीन खान महासचिव, परवेज़ आलम खान, मो0 जाबिर, मो0 हाशिम सिद्दीकी, सुर्जीत कुमार मौर्या, शेख महमूदुल हक, मो0 अरशद अध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र व अनिल शुक्ला का आभार व्यक्त किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.