हरकिशन भारद्वाज, जयपुर (राजस्थान), NIT:
राजस्थान में बस यात्रियों के लिए खुश खबरी है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड पर बसों की समय सारिणी की जानकारी अब रेलवे स्टेशन की तर्ज पर एलईडी के माध्यम से दी जाएगी।
रोडवेज के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि रोडवेज की सूचना प्रौद्योगिकी शाखा को यात्रियों की सुविधा के लिए 43 प्रमुख बस स्टैंड पर एलईडी टीवी के माध्यम से बस आवागमन और समय सारिणी की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएमडी ने बताया कि रोडवेज के अधीन 43 बस स्टैंड पर 55 ईंच की लगभग 400 एलईडी टीवी लगवाकर बस स्टैंड पर केन्द्रीय बस एन्क्वॉयरी सिस्टम के माध्यम से बसों के समय सारिणी की सूचना प्रदर्शित की जाएगी।
जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर एलईडी टीवी लगने से सबसे ज्यादा फायदा यात्रियों को होगा। वे बसों के आने-जाने के समय से वाकिफ हो पाएंगे। इसके लिए उन्हें बार-बार पूछताछ खिड़की पर नहीं जाना पड़ेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.