योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के कई आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स क्वालिटी टेस्ट में फेल  | New India Times

Edited by Maqsood Ali; मुंबई, NIT;​योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के कई आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स क्वालिटी टेस्ट में फेल  | New India Timesबाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के कई आयुर्वेद प्रोडक्ट्स क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, आरीटीआई में खुलासा हुआ है कि हरिद्वार के आयुर्वेद और यूनानी ऑफिस ने जांच में पतंजलि के प्रोडक्ट्स समेत 40 प्रतिशत आयुर्वेद प्रोडक्ट्स को गुणवत्ता में घटिया पाया है।

2013 और 2016 के बीच इकट्ठा किए गए 82 सैंपलों में से 32 क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए. गुणवत्ता में घटिया पाए गए प्रोडक्ट्स में पतंजलि के दिव्य आंवला जूस और शिवलिंगी बीज भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि पिछले महीने पश्चिम बंगाल पब्लिक हेल्थ लैब्रटॉरी में पतंजलि के आंवला जूस का गुणवत्ता परीक्षण किए जाने के बाद सशस्त्र बलों के कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (सीएसडी) ने आंवला जूस बेचने से मना कर दिया था। आरटीआई में यह भी पता चला है कि शिवलिंगी बीज में 31.68 प्रतिशत विदेशी पदार्थ पाए गए।
रामदेव के सहयोगी और पतंजलि के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने प्रयोगशाला की इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि शिवलिंगी बीज एक प्राकृतिक बीज है. हम इसमें कैसे मिलावट कर सकते हैं? बालकृष्ण ने दावा किया कि यह रिपोर्ट पतंजलि की छवि को खराब करने की कोशिश है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading