मो.मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जुन्नारदेव विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोलिया में इन दिनों और पूर्व से शासकीय भूमि खेल मैदान पर दबंगों द्वारा बिना पंचायत की एनओसी लिए अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत कोलिया सरपंच और समस्त पंच गणों ने जुन्नारदेव राजस्व विभाग से लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, जिला कलेक्टर जनसुनवाई में की लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसा लगता है की अवैध अतिक्रमण करने वाले कानून पर भारी पड़ रहे हैं। इन पर आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने से पंचायत सरपंच और पंचायत के पंचों को चिंता बढ़ती जा रही है क्योंकि अतिक्रमण करने वाले लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पंचायत सरपंच और पंचायत के पंचों को चिंता इस बात की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेसहारा आवासहीनों को आवास दिए जा रहे हैं ताकि कोई भी आवासहीन आवास के बिना ना रहे। प्रश्न अब इस बात का खड़ा होता है कि शासन की इस योजना को पूरा करने के लिए जिन व्यक्तियों को आवास आवंटित होंगे या होने हैं ग्राम पंचायत कोलिया में शासकीय भूमि की कमी पड़ रही है अगर अतिक्रमण ना हो तो गरीबों के आशियाने बस सकते हैं। शासन पंचायत की फरियाद प्रतिवेदन पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहा क्योंकि अतिक्रमण कर्ताओं पर सफेदपोश नेताओं का आशिर्वाद प्राप्त है। कानून कैसे तोड़ा जाता है इसकी मिसाल कोलिया पंचायत में देखने को मिल रही है। इसी क्रम में बच्चों के लिए शासन द्वारा खेल मैदान बनाया गया उसी जगह पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से ढाबा का निर्माण किया गया और अवैध कार्य उस ढाबे में संचालित हैं। ग्राम के लोग और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने अनेकों बार आवेदन दी किंतु किसी प्रकार की कार्रवाई ना होना ऐसे लोगों के हौसलों को बुलंद कर रहा है। यहाँ कानून का मजाक नजर आ रहा है। क्या मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर न्याय की इस लड़ाई में ग्राम पंचायत कोरिया सरपंच संतोष कुमरे और पंचों का साथ देकर न्याय संगत फैसला करेंगे जिससे अतिक्रमण अवैध रूप से करने वालों पर उचित कार्रवाई हो सके। संतोष कुमरे, राजू, सुरेश बाबू, साहू, सविता, स्वती, अशोक, सुनीता, सुकुमार बाबू, रत्ना, रजनी, मुन्नी बाई, ज्योति, शोभा, समर बत्ती और पंचायत के पंचगण, ग्राम की महिलाएं एवं ग्राम के रहवासियों ने जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.