रफीक़ आलम, दमुआ/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
देश की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी स्व० श्रीमती इंदिरा गाँधी जी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके ने नगर पालिका अध्यक्ष व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर नव निर्मित इन्द्रा चौंक पर स्व० श्रीमती इंदिरा गाँधी जी को पुष्पहार अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया, तदोपरांत ब्लाक काँग्रेस कार्यालय में उपस्थित जन समूह के साथ मिष्ठान खिलाकर व अमंत्रित किए गये शहर के सैकडों गरीब जनों को कंम्बल वितरित किए गये। वहीं इस उपलक्ष्य में ओपन जिम का उद्घाटन भी संम्पन्न किया गया। इन तमाम कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक सुनील उइके, नगर पालिक अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, ब्लाक अध्यक्ष विनोद निरापुरे, छोटू पाठक, कमल मदान, अम्मीलाल विशकर्मा, राजू सौलंकी, नींटू गाँधी, लखन पंडोले, राजू गांधी, गोल्डी गांधी, शंकर दौन्डे, ओ.पी. सोनी, न०पा० उपाध्यक्ष गंगाधर बारस्कर सहित अन्य सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.