मक़सूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; यवतमाल जिला शिवसेना व्यापारी आघाडी के प्रमुख प्रविण निमोदिया ने आघाडी के श्री बालाजी चौक स्थित कार्यालय में 30 मई को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा, चष्मा व जरूरत पडने पर मोतिया बिंद चिकित्सा शिविर आयोजित किया है।
सुबह 10 से 2 बजे तक नागपूर के डॉ.महात्मे नेत्र रूग्णालय के तज्ञ डॉक्टर्स जाच कर औषधी, चष्मा देगे. साथही मोतियाबिंद काचबिंद पर निःशुल्क शस्त्रक्रिया नागपूर में की जाएगी। नागपूर में चिकित्सा व शस्त्रक्रिया, निवास, भोजन व आने जाने की व्यवस्था डॉ.महात्मे रूग्णालय ने की है। इस अवसर पर प्रमुख अतिथी महसूल राज्यमंत्री संजय राठोड, सांसद भावना गवली, आ.तानाजी सावंत, शिवसेना जिला प्रमुख संतोष ढवले, प्रविण पांडे, राजेंद्र गायकवाड, पराग पिंगले, नगरसेवक गजानन इंगोले, पिंटू बांगर, लक्ष्म्णलाल खत्री, सुधाकर घायवान उपस्थित रहेंगे। शिविर का लाभ लेने का आवाहन शिवसेना व्यापारी आघाडी के उमेश पोद्दार, गिरीश जयपुरीया, विजय खोरीया, चंपालाल राठी, राजेश भुत, सुजित मुनगिनवार, मनिष लोंढगे, अनुप जैन, बिल्ला सोलंकी, अतुल कुमटकर, प्रदिप फरकाडे, रवि निमोदीया, शरद निमोदीया, पप्पु गजबे, वसिम मवाल, अभिजीत बन्नावडे ने किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.