रहीम शेरानी, अलीराजपुर (मप्र), NIT:
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के मार्गदर्शन में राजस्व अमले, खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खाद्य पदार्थों में मिलावट मुक्ति अभियान के तहत जोबट में विभिन्न खाद्यान्न, मिठाई दुकानों आदि पर जांच की कार्रवाई की। इस दौरान दुकानदारों को एक्सायरी, दूशित, मिलावटी एवं अमानक स्तर की
खाद्य सामग्री अथवा कोल्डड्रिंक्स का विक्रय नहीं करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही दुकानों से एक्सपायरी, अमानक स्तर की एक्सपायरी खाद्य सामग्री जप्त करते हुए विनिष्टिकरण की कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती गुप्ता के मार्गदशन में जिलेभर में खाद्य पदार्थों में मिलावट मुक्ति अभियान के तहत अमानक स्तर की खाद्य सामग्री जप्ती तथा
विनिष्टीकरण की कार्रवाई की जा रही है साथ ही दुकानदारों को समझाइश भी दी जा रही है कि साफ, ताजा और मिलावटमुक्त खाद्य सामग्री का विक्रय करें। मावा, दुग्ध, मिठाईयां, नमकीन सहित अन्य खाद्य पदार्थों आदि की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बाजार में दूषित, मिलावटी एवं अमानक स्तर की खाद्य सामग्री अथवा कोल्डड्रिंक्स का विक्रय न हो यह भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। राजस्व, खाद्य विभाग, पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें बाजार में दुकानों पर सघन जांच करते हुए शुद्ध और ताजी खाद्य सामग्री का विक्रय हो यह सुनिश्चित करा रही हैं। खाद्य विभाग द्वारा
मिठाईयों एवं अन्य खाद्य सामग्री के सेम्पल लेने की कार्रवाई भी की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री निर्भयसिंह पटेल, खाद्य निरीक्षण श्री जादौन एवं अन्य राजस्व, खाद्य एवं पुलिस विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.