हरकिशन भारद्वाज, ब्यूरो चीफ, सवाई माधोपुर (राजस्थान), NIT:

कोरोना सैम्पल जांच के लिए अब सवाई माधोपुर जिला के लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। नवम्बर के पहले सप्ताह में सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर कोरोना सैम्पल जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
इन दिनों जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में पहली मंजिल पर एमसीएच के पास कोरोना जांच लैब का सिविल कार्य व बिजली फिटिंग तेजी से चल रहा है।
यहां जिला अस्पताल में कोरोना सैम्पल जांच के लिए 20 लाख रुपए की लागत से सिविल वर्क व बिजली फीटिंग का कार्य किया जा रहा है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अब तक सिविल व बिजली फीटिंग का 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है,जबकि शेष 40 प्रतिशत काम में अब दस दिन का समय और लगेगा।
अभी कोटा भेजे जा रहे सैम्पल
इन दिनों जिला अस्पताल से लिए गए कोरोना पॉजिटिव के सैम्पल कोटा भेजे जा रहे है। ऐसे में सैंपल की जांच रिपोर्ट दो-तीन दिन में आती है। जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब चालू होने के बाद 24 घंटे में रिपोर्ट मिल सकेगी। इससे लोगों को जल्द रिपोर्ट मिल सकेगी।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर तक जयपुर के सवाईमानसिंह अस्पताल से कोरोना जांच लैब मशीन आने की उम्मीद है। इसके अलावा जिला अस्पताल परिसर में ऑटो क्लेव, डी फ्रीज (माइनस 80 डिग्री), माइनस 20 डिग्री वाला डीफ्रीज, रेफ्रीजरेटर, बायोसेफ्टी कैबिनेट सहित अन्य उपकरण आ गए हैं, सभी उपकरण कोटा, दिल्ली, जयपुर व मुम्बई से मंगवाए गए हैं।
कोरोना जांच के बढ़ते प्रसार व कोरोना सैम्पल जांच रिपोर्ट में देरी के कारण सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में कोरोना जांच लैब खोलने को लेकर मुहिम छेड़ी। सवाई माधोपुर से सटे मध्यप्रदेश के जिला श्योपुर जैसे छोटे अस्पताल में कोरोना जांच लैब की सुविधा मिलने के बाद जिला अस्पताल में कोरोना जांच लैब खुलवाने को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित किए। इसके बाद चिकित्साधिकारियों ने स्थानीय अस्पताल में कोरोना जांच लैब खोलने के प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजे। इसके बाद जयपुर सवाईमानसिंह चिकित्सालय की टीम जिला अस्पताल में पहुंची और पहली मंजिल पर एमसीएच के पास कोरोना जांच लैब खोलने के लिए स्थान चिह्नित किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.