रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के मेघनगर में ताजदार ए दो जहां मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम 12 रबी उल अव्वल दिन पीर सोमवार के दिन इस दुनिया में तशरीफ लाए, जिनके आमद की खुशी में ईद मिलादुन्नबी का जलसा मनाया जाता है।
शांति सौहार्द के साथ मेघनगर की नूर ए मोहम्मदी मस्जिद में इस वर्ष कोविड महामारी के चलते शासन प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए शांति व सौहार्द के साथ ईद मिलाद्दुन्नबी कुरान खानी कर मनाया गया।

इसी मौके पर सुन्नत वाल जमात कमेटी द्वारा समाज के सदर पद से युवा पत्रकार रहीम शेरानी को नवाजा गया।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने साफा बांधकर व फूल मालाओं को पहना कर उनका इस्तकबाल किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.