उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल मंगलवार से मनाएगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह | New India Times

हरकिशन भारद्वाज, जयपुर (राजस्थान), NIT:

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल मंगलवार से मनाएगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह | New India Times

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल (North Western Railway Jaipur division) पर 27 अक्टूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह (Awareness Week) मनाया जाएगा। इस सप्ताह की थीम “सतर्क भारत समृद्ध भारत” (Vigilant India Prosperous India) निर्धारित की गई है । इसके अंतर्गत मंडल पर विभिन्न गतिविधियां/ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंगलवार को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता जागरूकता शपथ दिलाई जाएगी। संविदा पर अनुबंधित कर्मचारी और वेंडरों को भी शपथ दिलाई जाएगी। सप्ताह के तहत 2 नवंबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
28 अक्टूबर को स्कूली बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 29 अक्टूबर को एक वेबीनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रेल अधिकारियों द्वारा आचार संहिता, संविदा, बिल्स औश्र वेंडर्स से संबंधित कार्य को सतर्कता पूर्वक करने संबंधी शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही रेल उपयोगकर्ताओं एवं नागरिकों के लिए शिकायत निवारण कैंप लगाया जाएगा। इनके अतिरिक्त मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर भ्रष्टाचार और दलालों की गतिविधियों से सतर्क रहने संबंधी जानकारी एसएमएस एवं उद्घोषणा के द्वारा दी जाएगी। इससे संबंधित पोस्टर भी लगाए जाएंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading