पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे को जिला बदर करने का आदेश देने वाले कलेक्टर का हुआ तबादला, तरूण राठी होंगे नये कलेक्टर | New India Times

जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मप्र ), NIT; ​पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे को जिला बदर करने का आदेश देने वाले कलेक्टर का हुआ तबादला, तरूण राठी होंगे नये कलेक्टर | New India Timesजिले में नर्मदा नदी के बीचों बीच रेत माफियाओ द्वारा पोकलेन मशीनों से रेत का अवैध उत्खनन के मामले में पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल ने आवाज उठाई थी और मध्य्प्रदेश से लेकर दिल्ली तक यह मामला शुर्खियों में आया। कमल पटेल ने आरोप लगाया था कि कलेक्टर,  एसपी ओर खनिज अधिकारी द्वारा रेत ठेकेदार के सांथ मिलकर सिंडिकेट के रूप में काम कर रहे थे । जिसकी शिकायत मध्य्प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और प्रमुख सचिव सहित एनजीटी में प्रकरण भी दर्ज कराया गया था जिस पर प्रदेश के मुखिया के द्वारा मशीनों से नदी में खनन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ​पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे को जिला बदर करने का आदेश देने वाले कलेक्टर का हुआ तबादला, तरूण राठी होंगे नये कलेक्टर | New India Timesवहीं हरदा कलेक्टर श्रीकान्त बनोठ पर आरोप लगाते हुए पटेल ने कहा कि मेरे पुत्र सुदीप पटेल जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष हैं, जिस पर जिला बदर की कार्यवाही कर खीज निकाली गई थी, वहीं इसी मामले को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष निशोद व पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया जिसमें बताया कि माँ नर्मदा को बचाने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में 11 दिसम्बर से 15 मई तक 2017 तक नर्मदा सेवा यात्रा का आयोजन किया गया था इस यात्रा को सफल बनाने के लिए पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल एवं उनके पुत्र सुदीप पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कोमल सुदीप पटेल के पति सुदीप पटेल ने भी आत्याधिक परिश्रम कर यात्रा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया था 22 जनवरी को नर्मदा सेवा यात्रा नाभि कुंड हंडिया जिला हरदा में आई थी मुख्यमंत्री ने मंच से सभी को संकल्प दिलाया था कि हम सब मिलकर माँ नर्मदा को बचाएंगे ओर अवैध खनन पर रोक लागयेंगे ओर नर्मदा किनारे पौधारोपण किया जाएगा उसी संकप को ध्यान में रखते हुए कमल पटेल ने आगे आकर माँ नर्मदा में हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर आवाज उठाई कमल पटेल इस उत्खनन के इस मुद्दे को लेकर जो जंगी ऐलान किया गया था उसमें 15 जून से पूर्व केंद्रीय जांच की टीम भेजकर माँ नर्मदा में हुए उत्खनन की जांच कराने की मांग ओर रेत माफियाओं के सांथ मिलकर कलेक्ट एसपी सहित खनिज अधिकारियों ने जो अवैध उत्खनन कराएं हैं उसकी भी गंभीरता पूर्वक जांच कराएं ओर अधिकारियों और रेतमाफ़िया पर कार्यवाही की जाए । ​

पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे को जिला बदर करने का आदेश देने वाले कलेक्टर का हुआ तबादला, तरूण राठी होंगे नये कलेक्टर | New India Timesअवैध उत्खनन के खिलाफ आवाज उठाने पर पटेल ने बताया कि इस मामले में रेतमाफियो की नजर मुझ पर व मेरे परिवार पर उन लोगो से खतरा है । इस मामले की जांच केंद्रीय जांच कराई जाए तोह 5 हजार करोड़ का घोटाला उजागर होगा । ज्ञापन देते समय हरदा जिले के जनप्रतिनिधि ओर पदाधिकारी जनपद अध्यक्ष जगदीश सोलंकी ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष निशोद ,राधेश्याम विश्नोई ,जीवन गोल्या,अमन बेड़ा, गोविंद पटेल,देवीसिंह सांखला, राजेश यादव ,शशांक बादर, राजेश गोदारा,विजय गोल्या,जीवन पटेल, सहित जनपद सदस्य ,जिला पंचायत सदस्य मौजूद थे । भारतीय जनता पार्टी पादधिकारी और पंचायत जनपत जिला पंचायत के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया देने के बाद कलेक्टर श्रीकान्त बनोठ का हरदा जिले से तबादला कर दिया गया जिसके बाद अब हरदा जिले के नए कलेक्टर तरुण राठी होंगे इस तबादले के होने का कारण पूर्व मंत्री कमल पटेल के पुत्र सुदीप पटेल के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही व नर्मदा नदी में रेत खनन के मुद्दे को लेकर उनका तबादला किया जाना होना बताया जा रहा है ।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading