रोते बिलखते रहे परिजन, डॉक्टर ने नहीं सुनी फरियाद, मरीज की चली गयी जान  | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT;​
रोते बिलखते रहे परिजन, डॉक्टर ने नहीं सुनी फरियाद, मरीज की चली गयी जान  | New India Timesजिला अस्पताल में कल शाम को मरीज को भर्ती कराया गया था जिसकी हालत बिगड़ने से मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर मलय श्रीवास्तव ने उनके मरीज के इलाज में लापरवाही की है। मरीज की हालत बिगड़ने पर जब उनको सुचना देनी चाही तो डॉक्टर मलय का फोन नहीं उठा साथ ही उनके क़्वाटर पर जाने पर दरवाजा नहीं खोला गया। मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों व संबंधियों में आक्रोश फ़ैल गया और अस्पताल में हंगामा होने लगा, जिससे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में काफी भीड़ जमा हो गई।​
रोते बिलखते रहे परिजन, डॉक्टर ने नहीं सुनी फरियाद, मरीज की चली गयी जान  | New India Timesअस्पताल से पुलिस प्रशासन को को सुचना मौके पर सीओ नगर कोतवाल सहित थाना दरगाह व् कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गुस्साए परिजनों को समझा बुझाकर अस्पताल खाली कराया।​
रोते बिलखते रहे परिजन, डॉक्टर ने नहीं सुनी फरियाद, मरीज की चली गयी जान  | New India Timesवहीँ मौके पर पहुँचे सीएमएस डॉक्टर डीके सिंह से परिजनों से डॉक्टर मलय श्रीवास्तव को सस्पेंड करके उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की सीएमएस ने परिजनों की माँग पर बोले कि अगर डॉक्टर की लापरवाही पाई जायेगी तो उचित कार्यवाही की जायेगी कुछ दिन पूर्व में भी जिला डॉक्टर में तैनात ऐसे कई डॉक्टर है जिनपर इलाज में लापरवाही का आरोप लग चुके है पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुयी। अब देखने की बात ये है कि इस लापरवाह डॉक्टर पर कार्यवाही होती भी है या नही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading