संदीप शुक्ला, भोपाल, NIT; मंत्री लाल सिंह आर्य के इस्तीफे की मांग लेकर सीएम हाऊस पर धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह व उनके साथ धरने पर बैठे सभी कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान अजय सिंह ने कहा कि जब कोर्ट ने लालसिंह आर्य को आरोपी बताया है तो उसके बाद वह मंत्री पद पर कैसे रह सकते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री को तुरंत उन्हें मंत्रीपद से हटा देनाचाहिए। धरने पर बैठे अजय सिंह, आरिफ अकील और डॉ गोविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राज्यमंत्री लाल सिंह आर्य के इस्तीफे की मांग लेकर सीएम हाऊस धरना देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आर्य मंत्री पद से इस्तीफा नहीं लिया गया तो अजय सिंह अपना धरना जारी रखेंगे। अजय सिंह और उनके समर्थकों को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। कांग्रेसी लगातार आर्य के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
बता दें कि अजय सिंह ने दो दिन पहले ही कहा था कि अगर 2 दिन में लाल सिंह आर्य ने इस्तीफा नहीं दिया तो वे सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठेंगे। सीएम शिवराज ने आर्य का इस्तीफा नहीं लिया है , इसी के चलते आज अजय सिंह धरने पर बैठे गये थे।
गौरतलब है कि साल 2009 में गोहद विधायक रहते हुए माखनलाल जाटव की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लालसिंह आर्य को आरोपी बनाया गया है। कहा जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते आर्य ने गोली मारकर माखनलाल को मौत के घाट उतारा था। अब देखना है की क्या कांग्रेस के नेता अजय सिंह आर्य से इस्तीफे ले पाते है। क्या नेता प्रतिपक्ष शिवराज सरकार पर दबाव बना पाते है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.