सड़क जाम करने के मामले में केस दर्ज होने के बाद भीमसेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने खट्टर सरकार को दी चुनौती, कहा हिम्मत है तो करें गिरफ्तार | New India Times

साबिर खान, गुरूग्राम/नई दिल्ली, NIT:

सड़क जाम करने के मामले में केस दर्ज होने के बाद भीमसेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने खट्टर सरकार को दी चुनौती, कहा हिम्मत है तो करें गिरफ्तार | New India Times

साल्हावास क्षेत्र में दलित लड़की के साथ रेप की घटना में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन मामले में सड़क जाम करने के आरोप में भीमसेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर पर केस दर्ज करके पुलिस घिरती नजर आ रही है। इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन भीम सैनिकों को नामजद किया है जिसमें भीमसेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को मुख्य आरोपी बनाया गया है। केस दर्ज होने के बाद नवाब सतपाल तंवर ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज से लाइव जारी करके हरियाणा की खट्टर सरकार को खुली चुनौती दे डाली। तंवर की यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। उन्होंने झज्जर प्रशासन, झज्जर पुलिस और हरियाणा सरकार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम लेकर कहा कि जरूरत पड़ने पर वे सड़क जाम तो क्या सरकार पर चढ़ाई भी कर देंगे। तंवर बोले कि बेशक एक मुकदमा लगाओ या सौ मुकदमे लगाओ, हमारी आवाज को दबा नहीं पाओगे। यदि बहन बेटियों के सम्मान में एक बार तो क्या हजार बार भी जेल जाना पड़े तो वे जेल जाने को तैयार हैं। फेसबुक पर 12 मिनट 45 सेकेंड की लाइव जारी की गई इस वीडियो में तंवर के तेवर काफी गर्म नजर आ रहे हैं जो खुलकर झज्जर प्रशासन और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को चुनौती देते दिख रहे हैं। नवाब सतपाल तंवर वहीं सख्श हैं जो कुछ वर्ष पहले हरियाणा की मशहूर डांसर व रागिनी गायिका सपना चौधरी पर एससी/ एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराके सुर्खियों में आए थे। तंवर पर सपना चौधरी को जहर खाकर आत्महत्या के लिए उकसाने के भी आरोप लगे थे। माना जा रहा है कि हरियाणा के बाहर अन्य राज्यों में भीमसेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर पर देशद्रोह के भी केस दर्ज हैं। दलित आंदोलन करके तंवर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी वे वांछित चल रहे हैं। उनके ऊपर गुरुग्राम में भी भारत बंद में हाइवे एक्ट सहित कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। अब झज्जर पुलिस भी भीमसेना प्रमुख को घेरने की तैयारी कर रही है। सतपाल तंवर ने अपनी वीडियो में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के कहने पर उन्हें हरियाणा में घेरने की योजना बना रहे हैं लेकिन वे किसी के बाप से नहीं डरते।

दलित समाज का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को कई दिनों तक छिपाए रखा। बाद में मामला भीमसेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने डीएसपी के पास फोन करके जानकारी ली। डीएसपी ने फोन पर तंवर को कहा था कि वे निष्पक्ष जांच कर रहे हैं लेकिन गिरफ्तारी के सवाल पर वे अपना पल्ला झाड़ गए। कोई कार्यवाही नहीं होते देख भीमसेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर ने झज्जर पुलिस और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ट्वीट करके झज्जर आने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया था। भीमसेना के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था। सैकड़ों पर भीम सैनिक झंडों और लाठी-डंडों के साथ जाटव धर्मशाला में इक्कठे हुए और सड़क पर नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय तक पहुंच गए थे। तंवर के हाथ में भी डंडा था और वे लघु सचिवालय के सामने बैरिकेड पर चढ़कर अधिकारियों को ललकार रहे थे। भीमसेना के कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय के सामने सड़क को अवरूद्ध कर दिया था। मामले में पुलिस ने कई जमानतीय और अजमानतीय धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उसके बावजूद भीमसेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर वीडियो जारी करके झज्जर प्रशासन और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को खुली चुनौती दे रहे हैं। सतपाल तंवर के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के बाद अब केस दर्ज करके पुलिस भीमसेना झज्जर के कार्यकर्ताओं की तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द भीमसेना के मुखिया नवाब सतपाल तंवर के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी करके उसपर भी शिकंजा कसा जाएगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading