रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के मेघनगर होटल एम 4 अमर शांति में रोटरी क्लब अपना का कोरोना फाइटर सम्मान समारोह में मेघनगर रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष पंकज राका ने अपनी माताश्री की स्मृति में ऑक्सीजन मशीन, व्हील चेयर भेंट की। इस मौके पर 10 विभाग के शिक्षकों का सम्मान, देशभक्ति के तराने, हंसी ठहाकों के बीच गरिमामई वातावरण में संपन्न हुआ।
जीवन ज्योति संस्था, ओर रोटरी क्लब अपना के कार्यों की जितनी तारीफ की जाए कम है एसडीएम एलएन गर्ग, जियो ओर जिने दो, मानव की सेवा ही सबसे बडा धर्म है सेवा करने वाले सभी को दिल से नमन।
रोटरी सम्मान समारोह कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे हैं मुख्य अतिथि एसडीएम एन,एल, गर्ग, तहसीलदार चौहान, वरिष्ठ पत्रकार सलीम शेरानी, प्रकाश भंडारी, रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, अनूप भंडारी, मनीष गिरधाणी, अलि असगर बोहरा, निशार पठान, जाकीर शेख, मनिष नहाटा, दशरथ सिंह कठठा, फारुक शेरानी, जियाउल हक कादरी, भूपेंद्र बरमंडलिया अभय जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता पुरुषोत्तम प्रजापत, महिला मोर्चा जिला आरती भानपुरिया, माधुरी खंडेलवाल, माया शर्मा, निलम सोलंकी, राजू धानक, दिलीप नायक, झाबुआ से डॉक्टर सावन चौहान, डॉक्टर सेलेक्सी वर्मा, मेघनगर जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक फादर थॉमस, समाजसेवी बहादुर सिंह हाडा, जयंत सिंगल, जीमी निर्मल, रोटरी क्लब अपना के संस्थापक भरत मिस्त्री, अध्यक्ष पंकज राका, सचिव राजेश भंडारी, मीडिया प्रभारी निलेश भानपुरिया, पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल नायक, महेश प्रजापत, डॉक्टर किशोर नायक, कयूम खान, आदी की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ सफल सचालन निलेश भानपुरिया ने कीया आभार प्रदर्शन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल नायक ने किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.