पोता ही निकला दादी का हत्यारा, दो दिन पहले हमेरपुर चौकी क्षेत्र में हुई 80 वर्षीय वृद्धा की हत्या का 24 घन्टे में हुआ खुलासा | New India Times

अशफाक़ कायमखानी, प्रतापगढ़/ जयपुर (राजस्थान), NIT:

पोता ही निकला दादी का हत्यारा, दो दिन पहले हमेरपुर चौकी क्षेत्र में हुई 80 वर्षीय वृद्धा की हत्या का 24 घन्टे में हुआ खुलासा | New India Times

दो दिन पहले थाना छोटीसादड़ी इलाके के हमेरपुर चौकी क्षेत्र में हुई वृद्धा की हत्या का 24 घन्टे में खुलासा कर पुलिस ने हत्यारोपी मृतका के पोते प्रेमचन्द पुत्र राम चन्द्र मीणा (25) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से मृतका की दो चांदी की कडिया व घटना में प्रयुक्त लोहे की बिजणी बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक चुना राम जाट ने बताया कि मकान में अकेली रह रही हमेरपुर चौकी निवासी 80 वर्षीय वृद्धा श्रीमती फूली बाई की 14 अक्टूबर की रात अज्ञात व्यति गला दबा हत्या कर पांव में पहने चान्दी के कड़े लूट कर ले गए। अगले दिन वृद्धा के दत्तक पुत्र राम चन्द्र मीणा की रिपोर्ट पर थाना छोटी सादड़ी में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाकर लाश परिजनों को अन्तिम संस्कार हेतु सुपुर्द की गई। घटना की गंम्भीरता को देखते हुए एएसपी अशोक कुमार मीणा व सीओ परबत सिंह जैतावत के सुपरविजन में थानाधिकारी छोटीसादड़ी रविन्द्र प्रताप सिह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम के कांस्टेबल जय सिह व मान सिह ने आसूचना संकलन कर परिवादी राम चन्द्र के बेटे प्रेम चन्द पर हत्या का शक जताया। टीम ने रामचन्द्र से पूछताछ की तो उसने बताया प्रेम चन्द्र पोस्टमार्टम कराने के बाद घर नही आया तथा दादी के दाह संस्कार में भी नही पहंचा,फोन भी बन्द आ रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने पोते प्रेमचन्द मीणा को जलोदा जागीर से डिटेन कर लिया। पूछताछ में प्रेम चन्द ने दादी की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

पत्नी की दवाई के लिए दादी ने पैसे नही दिए तो गुस्से में आकर कर दी हत्या, पैर से निकाले चांदी के कड़े
आरोपित ने बताया तीन चार महीनों से वह घर पर ही था तथा छोटी मोटी मजदुरी करता था। उसकी पत्नी की तबीयत अक्सर खराब रहती थी। घटना के दिन पत्नी की दवाई लेने जाना था पर उसके पास मे पैसे नही थे। दादी से पैसे मांगे तो उन्होंने मना कर दिया। गुस्से की वजह से नींद नही आई और रात को एक बज गया। रात को दादी के कमरे का दरवाजा खुला था, वह घर मे गया..गला दबा कर दादी की हत्या कर दी और लोहे के खापे से दोनों पैरों की कड़ियाँ निकाल ली।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading