लोक सेवा आयोग की परीक्षा पूर्ण सुचिता/पारदर्शिता के साथ पूर्ण होगी, परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन अथवा इलेक्ट्रानिक गजट अन्दर नहीं जायेंगे, परीक्षा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जाना अनिवार्य है: डीएम | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

लोक सेवा आयोग की परीक्षा पूर्ण सुचिता/पारदर्शिता के साथ पूर्ण होगी, परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन अथवा इलेक्ट्रानिक गजट अन्दर नहीं जायेंगे, परीक्षा के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जाना अनिवार्य है: डीएम | New India Times

जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2020 एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी-2020 की लिखित परीक्षा (प्रारम्भिक) दिनांक 11 अक्टूबर 2020 (रविवार) को दो सत्रों में पूर्वान्ह 9.30 से 11.30 बजे तक तथा अपरान्ह 2.30 से 4.30 बजे तक दो पालियों में 43 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।

जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में परीक्षा के सकुशल, निर्विध्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्वक कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक ली। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक/ प्रधानाचार्यों को सम्बोधित करते हुये कहा कि परीक्षा कोविड के दौरान हो रही है अतः काविड-19 के प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित हो। परीक्षा कक्ष को परीक्षा से पूर्व सेनेटाइज किया जाये तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने कहा कि बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है अतः परीक्षा स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र के अन्दर सुचितापूर्वक एवं शन्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। परीक्षा के दौरान यह भी सुनिश्चित हो कि परीक्षा केन्द्र के आस-पास अराजक तत्वों का विचरण न हो, पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की दूरी के अन्दर धरना-प्रदर्शन, जुलूस, जनसभा न हो तथा लाउडस्पीकर एवं फोटोस्टेट मशीनें भी उक्त परिधि में संचालित नहीं होंगी।

जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित पीसीएस परीक्षा के सकुशल सम्पन्न कराये जाने सम्बन्धित बैठक में बताया कि कुल 43 परीक्षा केन्द्र निर्धारित हैं जिसमें कुल 19485 परीक्षार्थी होंगे। परीक्षा केन्द्र पर सभी की बारीकी से जांच हो। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला अध्यापक ही लें, यह अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होंने समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों को कन्ट्रोल रुम नम्बर 0510-2371101, 2371199, 2371100 की जानकारी देते हुये कहा कि कोई समस्या हो तो तत्काल जानकारी दें ताकि एम्बुलेंस जल्द उपलब्ध हो सके। बैठक में प्रभारी एडीएम श्री बी प्रसाद ने परीक्षा सम्बन्धित अन्य प्रक्रियाओं की जानकारी दी। इस मौके पर एसपी सिटी श्री विवेक त्रिपाठी, नगर मजिस्टेट श्री सलिल पटेल, सीओ सिटी श्री राजेश कुमार सिंह, आयोग से श्री राजेश गुप्ता लेखाधिकारी, श्री एसएस मिश्रा सहायक पर्यवेक्षक, श्री शीतला प्रसाद सहायक पर्यवेक्षक प्रयागराज सहित अन्य अधिकारी, केन्द्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading