पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ धार (मप्र), NIT:
बदनावर विधानसभा उप निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा निर्विध्न सम्पन्न कराएं, राजस्व तथा पुलिस अधिकारी शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें, यह निर्देष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आलोक कुमार सिंह ने गुरूवार को यहाॅं जिला पंचायत सभाकक्ष में राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक में दिए।
श्री सिंह ने अवगत कराया कि बदनावर विधानसभा क्षेत्र में कुल 295 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। एक हजार मतदाताओं पर एक मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इस विधानसभा क्षेत्र में 37 नये मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। शासकीय महाविद्यालय बदनावर से मतदान सामग्री वितरित की जावेगी। पूरे विधानसभा क्षेत्र में 105 रूट निर्धारित किए गए हैं। इन मार्गों से मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुॅंचाने और वापस लाने की व्यवस्था की गई है। श्री सिंह ने कहा कि 29 सितंबर से आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान सम्पत्ति विरूपण के मामले पाए जाने पर तत्काल हटवाया जाए। कोई भी जो सम्पत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी सम्पत्ति को स्याही, खड़िया, रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपित करेंगा, वह जुर्माने से जो एक हजार रूपये तक का हो सकेगा, दण्डनीय होगा। चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा अनुमति चाहे जाने पर तत्काल अनुमति प्रदान की जावें। इसमें अनावश्यक विलम्ब न किया जावे। मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का कड़ाई से पालन कराए। सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे के मध्य ही लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकेंगा। किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग की अनुमति प्रातः 6 बजे के पूर्व या रात्रि 10 बजे के बाद नहीं दी जावेगी। श्री सिंह ने कहा कि मतदान केन्द्रों में 100 मीटर के दायरे केवल मतदाता ही रह सकेंगे। मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में नये व्यक्तियों और वाहनों के आवागमन पर कड़ी नजर रखी जावे। साथ ही अपने परिक्षेत्र में आने वाले एफएसटी तथा एसएसटी के कार्यो पर भी नजर रखी जावें। इस बैठक में ईव्हीएम तथा व्हीव्ही पेट मशीन के हिस्से-पुर्जो और उनके कार्यो की बारिकी से जानकारी दी गई। श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे मतदान दलों के लिए मतदान केन्द्रों पर ठहरने, भोजन व अन्य आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें साथ ही मतदान सामग्री के वितरण केन्द्र और मतदान सामग्री जमा करने के केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस अधिकारियों तथा राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे आपस में सामंजस्य स्थापित करके कार्य करें और चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाएं रखने में अहम भूमिका निभाएं। आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित करे। इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे कि आदर्श आचारण संहिता का उल्लंघन न हो। अनुविभागीय दण्डाधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संयुक्त रूप से बैठक आयोजित करें। मतदान कराने के लिए लगाई गई फोर्स को अच्छा व्यवहार करने के लिए समझाईश दी जाएं। चुनाव के दौरान समस्याएं पाए जाने पर उन समस्याओं को पारदर्षिता रखकर निराकरण सुनिष्चित करे।
इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, उपचॅओऐ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एस. क्लेश, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी श्री विवेक कुमार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार श्री सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनावर सुश्री दिव्या पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बदनावर श्री वीरेन्द्र कटारे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर श्री विजय राय, समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा अन्य पुलिस अधिकारी तथा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.