यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के सदर माजिद शरीफी ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत को जिला कलेक्टर राकेश कुमार जयसवाल के माध्यम से ज्ञापन देकर सूखा दिवस घोषित करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि गांधी जयंती और महावीर जयंती के मौके पर राजस्थान सरकार द्वारा सूखा दिवस घोषित है इसी तरह हमारे द्वारा और मुस्लिम समाज के द्वारा भी कई बार अलग-अलग तरीकों से मांग की गई है कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सूखा दिवस घोषित किया जाए। ईद मिलादुन्नबी का त्योहार हमारे पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है जिन्होंने अमन व भाईचारे का पैगाम दिया और समाज में फैली बुराइयों से दूर रहने की सीख दी, उन्होंने शराब खोरी को हराम करार दिया। अक्सर देखने में आता है कि त्यौहार के दिन शराब के नशे में चूर असामाजिक तत्वों के कारण माहौल बहुत खराब हो जाता है व कई बार तो यह घटनाएं बड़ा रूप ले लेती हैं जिसके कारण सांप्रदायिक सद्भाव कानून व्यवस्था दोनों बिगड़ जाते हैं जिसको बनाए रखना हमारे लिए व सभी धर्म संप्रदायों समुदायों के लिए अत्यंत जरूरी है। शराबबंदी सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए ही नहीं अपितु सर्व समाज के लिए फायदेमंद है इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए सदर माज़िद शरीफी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय से गुजारिश की गई है कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सूखा दिवस घोषित किया जाए ताकि ऐसी खुशी के मौके पर किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं हो।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.