यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
आयेदिन पत्रकारों के साथ अन्याय, दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। पत्रकार समाज का वो आईना है जिसमें समाज के लोग सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रचार-प्रसार व अन्य मुद्दों, उद्देश्यों आदि को देखता रहता है। उसी समाज के आईने के साथ आज दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं रोज घटित हो रही हैं, जो गलत है। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सभी के साथ मिलकर आवाज उठाऊंगा और पत्रकारों को साथ लेकर चलूंगा। मैं धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के पदाधिकारियों का जिन्होंने मुझे इस लायक समझा और जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। मैं जार एसोसिएशन के सम्भाग प्रभारी कपिल वशिष्ठ का बहुत आभारी हूं, जिनकी अभिशंषा पर मुझे धौलपुर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली। संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य किया जाएगा और संगठन का विस्तार किया जाएगा। यह बात युवा पत्रकार दीपू वर्मा ने जार एसोसिएशन की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज पत्रकार समाज की हर छोटी बड़ी समस्या को प्रशासन तक पहुंचाता है, इसीलिए समाज व प्रशासन में पत्रकारों को सम्मान की दृष्टि से देखना हम सबका कर्तव्य बनता है। युवा दीपू वर्मा को जार एसोसिएशन का धौलपुर जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर बैठक में पत्रकारों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया और सबने हर्ष व्यक्त किया। इसके साथ ही जार एसोसिएशन की बैठक में प्रेम जैन, शकील खान, ओमप्रकाश वर्मा, हेमंत सिकरवार, रामनिवास कुशवाह, यूसुफ खान, रामब्रज कुशवाह, मोन्टी गर्ग, दिनेश शर्मा, गोपाल, मुकेश गोस्वामी, रहीस खान, अजीत गोस्वामी, खेमराज मीणा, विजय शर्मा, हरिओम सविता, मोहन दुबे, खंगार सिंह, आरिफ खान, दीपक पुरी आदि पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.